नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Remedies For Dark Spots: आमतौर पर हर एक व्यक्ति की चाहत होती है कि उसकी त्वचा क्लीन हो। लेकिन बढ़ते पॉल्यूशन या त्वचा के ऊपर सही तरीके से न ध्यान देने के चलते त्वचा से जुड़ी कोई न कोई समस्या हो ही जाती है। इसी के चलते चेहरे की खूबसूरती बेजान पड़ जाती है। वहीं, काले दाग धब्बे और कील मुहांसे तक तव्चा में पड़ जाते हैं। ऐसे में यदि आप भी स्किन से जुड़ी इन समस्याओं का सामना कर रही हैं, तो आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे। जो चेहरे के निशान को जड़ से ख़त्म करने में आपकी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें: रोजाना रात को सोने से पहले लगाएं ये चीज, इंस्टेंट दिखेगा असर
चेहरे के काले निशान को कैसे मिटाएं
पपीता
यदि आपके फेस में ब्लैक स्पॉट्स हैं, तो आप पपीता का इस्तेमाल कर सकते हैं। पपीता के इस्तेमाल से चेहरे के काले धब्बे दूर हो जाएंगे। पपीते में एंजाइम्स पाया जाता है जो दाग धब्बे के निशान को कम करने में असरदार साबित होता है। पपीता को त्वचा में इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप पपीते को अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद अपने फेस में लगा के तकरीबन 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद फ्रेश वाटर से फेस वॉश करें। इससे चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे, साथ ही चमक बरकरार रहेगी।
एलोवेरा
स्किन के दाग धब्बों को खत्म करने में एलोवेरा आपकी बहुत ही ज्यादा मदद कर सकता है। एलोवेरा जेल में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, बी, सी और ई पाया जाता है। ऐसे में यदि रोजाना आप एलोवेरा जेल को लगाते हैं तो ये चेहरे के दाग धब्बों को खत्म करने में मदद करता है।
टमाटर
टमाटर न केवल सेहत के लिए अच्छा होता है, वहीं ये फेस के ग्लो को भी बढ़ाता है। आप टमाटर को टोनर, स्क्रबर या फेस पैक को तरह यूज कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप टमाटर के फेस पैक को रेडी कर लें और फेस में 10 मिनट लगाने के बाद फेस वॉश कर लें।
सेब का सिरका
सेब के सिरके में एसिडिक एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। ये त्वचा में मौजूद डार्कनेस को जड़ से खत्म करने में सहायक होता है। ऐसे में आप गुनगुने पानी में एक चम्मच सेब के सिरके को मिलाएं और फेस वॉश कर लें।
नींबू का रस
यदि आपके त्वचा में ब्लैक डार्क स्पॉट्स हैं, तो आप नींबू के रस का यूज कर सकते हैं। इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जो कि त्वचा से काले धब्बे को दूर करने में मदद करता है। ज्यादा फायदा चाहते हैं तो इसमें चीनी मिला के स्क्रबर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।