Vinayak Sharma: नमस्कार साथियों, आज से लगभग तीन वर्ष पूर्व दैनिक हिन्दी अख़बार सच बेधड़क का प्रारंभ किया था, कम समय में अख़बार द्वारा अपनी अलग पहचान बनाई। आप सब का खूब स्नेह मिला, फिर कुछ ही समय में टीवी चैनल की भव्य लांचिंग ने सबका दिल जीता।
ये भी पढ़ें: Times Now Navbharat: इंक्रीमेंट इतना..कि खुशी के ‘आंसू’ रूक नहीं रहे हैं!
मैं एक माध्यम वर्गीय परिवार का लड़का था, मेरे लिये ये सब करना किसी सपने से कम नहीं था, मात्र 29 वर्ष की आयु में सैटेलाइट चैनल का मालिक बन गया, यह परमेश्वर की अनुपम कृपा है । जीवन में उतार चढ़ाव भी आते रहते है, अपने आध्यात्मिक जीवन को बढ़ाने के लिए दोनों ओर ध्यान नहीं दे पा रहा था, इसीलिए प्रिंट मीडिया यानी अख़बार को अलविदा कहने का मन बनाया अब पूर्ण से रूप से सैटेलाइट चैनल एवं डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अच्छे से ध्यान देकर काम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Zee Media से कई विकेट गिरे..लिस्ट देख लीजिए
बीते दिनों में ज़िंदगी से बहुत सीखा, आलोचकों ने भी कमियाँ बतायी उनसे भी सीखने को मिला किंतु अब यह ज़िंदगी की और बढ़ता एक मज़बूत कदम है जो कभी पीछे नहीं आएगा, आज से पहले भी जमाने ने हौसले का जलवा देखा था और आगे भी दिखाते रहेंगे ।तो पुनः आप सभी से निवेदन करता हूँ कि सदैव प्यार एवं आशीर्वाद बनाए रखियेगा
आपको बताना चाहूंगा सच बेधड़क ग्रुप मैने नहीं बेचा है, सिर्फ दैनिक अखबार का प्रकाशन फर्स्ट इंडिया समूह को दिया है
विनायक शर्मा
चेयरमैन&एडिटर इन चीफ
सच बेधड़क नेशनल चैनल