बंटवारे तो आपने बहुत सुने होंगे..कभी घर का, कभी ज़मीन का..कभी संपत्ति का। लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें कोर्ट ने एक पति का उसकी दोनों पत्नियों के बीच बंटवारा कर दिया। जिसके तहत पति को सप्ताह के पहले 3 दिन पहली पत्नी के साथ और शेष 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहना होगा। रविवार का दिन पति पर निर्भर करेगा कि वह किसके साथ रहना चाहता है। ये उसकी इच्छा पर निर्भर करेगा।
दरअसल, ग्वालियर का एक युवक हरियाणा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है। साल 2018 में उसकी शादी ग्वालियर की ही एक युवती से हुई। जिससे दोनों को एक बेटा है। साल 2020 में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगने पर युवक अपनी पत्नी के साथ ग्वालियर आ गया। लॉकडाउन खत्म होने के बाद पति नौकरी पर गुरुग्राम लौट गया लेकिन पत्नी यहीं ग्वालियर में रह गई।
इसी दौरान युवक ने अपने ऑफिस में नौकरी करने वाली एक महिला से खुद को अविवाहित बताकर प्रेम संबंध बना लिए। पहले कुछ दिन वह महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा, उसके बाद चुपके से शादी कर ली। बाद में जब पहली पत्नी बेटे को लेकर पति के पास गुरुग्राम पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। हफ्ते के 3-3 दिन बांटे – पति की करतूत सामने आने के बाद पहली पत्नी वापिस ग्वालियर आ गई और फैमिली कोर्ट में शिकायत कर दी। पहली पत्नी की शिकायत की जानकारी जब दूसरी पत्नी को हुई तो उसने भी कोर्ट में केस कर दिया। दोनों पत्नियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट के काउंसलर हरीश दीवान ने तीनों की काउंसलिंग की और इस विवाद का समझौते के तहत निपटारा किया।