ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में लड़की के साथ ज्यादती को लेकर ईकोविलेज-1 के स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है।
ये भी पढ़ें: Supertech EV1 के ‘गुनहगार’ की कुंडली देख लीजिए
रविवार यानी आज सैंकड़ों की तादाद में रेजिजेंट्स सोसायटी के गेट नंबर-1 पर पहुंचे और मैनेजमेंट के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। इस आंदोलन में बड़ी तादाद में महिलाएं शामिल थीं। आंदोलनकारियों ने ये साफ कर दिया कि अगर मैनेजमेंट की तरफ के जल्द ही सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं जल्दी नहीं उठाया गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा।
ये भी पढ़ें: Supertech ईकोविलेज-1 से बड़ी ख़बर.. डिलीवरी ब्वॉय से सावधान!
आंदोलन से क्या निकला ?
सुपरटेक ईकोविलेज-1 के रेजिडेंट्स और Facility हेड निखिल सिसोदिया और उनकी टीम के साथ जो बातचीत हुई उसका विवरण इस प्रकार है..
1 सोसायटी की सुरक्षा पुख्ता की जाए
2 बचे हुए टावर में इंटरकॉम लगाया जाए
3 डिलीवरी ब्वॉय के आने-जाने की टाइमिंग नोट हो
4. माई गेट पर ही डिलीवरी ब्वॉय की पूरी जांच पड़ताल हो
5. डिलीवरी ब्वॉय जब टावर में पहुंचे तो टावर गार्ड उसका वेरिफिकेशन करे
6. टावर के अंदर आने-जाने की टाइमिंग नोट हो
7. बेसमेंट को सिक्योर किया जाए ताकि कोई भी अनजाना शख्स बेसमेंट से होकर दूसरे टावर में ना चला जाए
पूरे मामले पर निखिल सिसोदिया ने रेजिडेंट्स को भरोसा दिया है मामले को गंभीरता से लिया जाएगा…दो से तीन दिनों के अंदर इंटरकॉम की सुविधा दुरुस्त कर दी जाएगी। साथ ही सुरक्षा के मुद्दे पर मैनेजमेंट से बात करके उपयुक्त फैसला लिया जाएगा। साथ ही Facilty team की तरफ से इमरजेंसी नंबर भी शेयर किया गया है।