Yamuna Pradhikaran

Yamuna Pradhikaran की प्लॉट स्कीम में ज़बरदस्त बुकिंग..जानें कब है आख़िरी तारीख़

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Yamuna Pradhikaran की प्लॉट स्कीम हिट, जानिए कब है बुकिंग की लास्ट डेट

Yamuna Pradhikaran Plot Scheme : अगर आप भी नोएडा या नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) के पास जमीन लेकर घर बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) ने आवासीय प्लॉट योजना निकाली है। आवासीय प्लॉट योजना (Residential Plot Scheme) में मात्र 18 दिनों में ही 37645 लोग आवेदन कर दिए हैं। इनमें 13 हजार 705 लोगों ने प्लॉट की कुल कीमत का दस प्रतिशत हिस्सा भी जमा करा दिया है। 5 अगस्त तक योजना के तहत आवदेन कर सकते हैं। ऐसे में संभावना है कि 1 लाख से अधिक लोग इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida में जापान की तर्ज पर टाउनशिप..1000 एकड़ का है प्रोजेक्ट

Pic Social media

हजारों लोगों ने पैसे भी जमा किए

मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह (Dr. Arunvir Singh) ने जानकारी दी कि 5 जुलाई को यमुना विकास प्राधिकरण के आवासीय सेक्टर 16, 18, 20 और 22डी में 7 अलग अलग श्रेणियों में 361 प्लॉटों की योजना शुरू की गई थी। इसके तहत 5 अगस्त तक पंजीकरण किए जाने हैं। योजना को शुरु हुए अभी 18 दिन हुए हैं। अभी तक 37645 फॉर्म बिक चुके जबकि 13705 आवेदक पंजीकरण के दौरान जमा होने वाली 10 प्रतिशत राशि भी जमा भी कर दिए हैं। हर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत राशि के अलग मापदंड तय किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida की इस सोसायटी में गुंडई..युवक को कार से खींचकर पीटा

जानिए कब होगा ड्रा

आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण का आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता हुआ है। अगर अभी किसी के पास रजिस्ट्रेशन राशि के लिए पैसे नहीं हैं तो वह बैंक से लोन ले सकता हैं जो उन्हें किश्तों में चुकाने होंगे। योजना के तहत एक लाख आवेदन आने की संभावना है। 20 सितंबर को योजना के तहत ड्रा होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अब तक विभिन्न श्रेणी के प्लॉटों पर हुए आवेदन

क्षेत्रफल-आवेदन-जमा राशि
120 वर्गमीटर- 4310-129 करोड़
162 वर्गमीटर-3031-123 करोड़
200 वर्गमीटर-179-9 करोड़
300 वर्गमीटर-3849-251 करोड़
500 वर्गमीटर-415-53 करोड़
1000 वर्गमीटर-116-30 करोड़
4000 वर्गमीटर-10-10 करोड़