KVS Admission 2024 : अगर आप भी अपने बच्चे को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराना चाह रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि देश भर में जहां भी अच्छे स्कूलों की बात की जाती है वहां केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) टॉप पर होता है। कुछ लोग तो केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराने के बारे में जानकारी रखते हैं और केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करा लेते हैं लेकिन काफी लोग केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया (Admission Process) के बारे में नहीं जानते हैं तो आइए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
ये भी पढ़ेंः बिना ट्रूकॉलर इंस्टाल किए जानें, कौन कर रहा अनजान नंबर से परेशान, ये ट्रिक खोलेगी पोल
क्या है केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालय में 1 से 12वीं कक्षा तक के एडमिशन की प्रक्रिया आमतौर पर फरवरी के महीने में ही शुरु हो जाती है। जो अप्रैल तक चलती है। एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू हुई थी इसमें पहली कक्षा में एडमिशन ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से होता है। जिसमें कैटेगरीवाइज वरीयता भी दी जाती है। जैसे कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को सबसे पहले एडमिशन दिया जाता है। इसके साथ ही कक्षा दो से 12वीं तक एडमिशन ऑफलाइन मोड में होता है।
जो मां-बाप अपने बच्चे का एडमिशन पहली कक्षा में केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं, उन्हें केवीएस की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर फॉर्म जरूर भर लेना चाहिए। बता दें कि यह फॉर्म बिलकुल फ्री है।
कक्षा 2 से ऊपर ऐसे होता है एडमिशन
क्लास 2 और इससे ऊपर की कक्षाओं में एडमिशन की दो प्रक्रिया हैं। दो से आठवीं तक प्राथमिकता श्रेणी और ऑफ़लाइन लॉटरी प्रणाली के आधार पर किया जाता है तो नौवीं और 11वीं में एडमिशन के लिए टेस्ट लिया जाता है। हालांकि साल 2023 में दिल्ली में नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए टेस्ट को हटा दिया गया था। इसकी जगह पर प्राथमिकता वाला नियम लागू कर दिया गया था।
सांसद कोटा खत्म
पहले लोकसभा व राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) की सिफारिश पर केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन मिल जाता था। इसके तहत सभी सांसद केंद्रीय विद्यालयों में दस दस एडमिशन करा सकते थे, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए सांसद समेत कई कोटे को समाप्त कर दिया है। इसलिए अब केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए आपको किसी के सिफारिश की जरूरत नहीं होगी।
क्या है केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन में प्राथमिकता का नियम
सबसे पहले केंद्र सरकार (Central government) के कर्मचारियों और एक्स सर्विसमैन के बच्चों को मौका दिया जाता है। इसमें उन विदेशी अधिकारियों के बच्चे भी शामिल हैं जो भारत सरकार के इनविटेशन पर डेप्यूटेशन या ट्रांसफर होकर भारत में काम कर रहे हैं।
दूसरे नंबर पर प्राथमिकता आटोनॉमस बॉडी/पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स/भारत सरकार के हायर लर्निंग इंस्टीट्यूट में काम कर रहे बच्चों को दी जाती है।
इसके बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है।
जिस राज्य में केंद्रीय विद्यालय होगा, वहां की पीएसयू और आटोनॉमस बाडी के कर्मचारियों के बच्चों को मौका मिलता है।
अन्य कैटेगरी के और विदेशियों के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा।
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के ये दस्तावेज जरूरी
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
- एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट (यदि आरक्षित श्रेणी में आते हैं)
- इडब्लूएस/बीपीएल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- सिंगल गर्ल चाइल्ड हो तो एफिडेविट
- एम्प्लाई सर्विस सर्टिफिकेट
- चाइल्ड पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स का रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
केंद्रीय विद्यालय कितनी फीस लगती है ?
1-एडमिशन फीस-25 रुपये
2-री एडमिशन फीस-100 रुपये
3-ट्यूशन फीस प्रति माह
3(a)-कक्षा नौ और 10 (बॉयज)-200 रुपये
3(b)-कक्षा 11, 12 (कॉमर्स और आर्ट्स) (बॉयज)-300 रुपये
3(c)-कक्षा 11, 12 (साइंस) (बॉयज)-400 रुपये
4-कंप्यूटर फंड 100 रुपये
4(a)-कक्षा 3 और इससे ऊपर-100 रुपये
4(b)-कक्षा 11, 12 में कंप्यूटर साइंस फीस-150 रुपये
5-कक्षा एक से 12वीं तक विद्यालय विकास निधि प्रति माह-500 रुपये