Punjab में ईमानदारी..क्योंकि यहां है AAP की मान सरकार: केजरीवाल

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पीएसपीसीएल (PSPCL) को लाभ कमाने वाले विभाग में ले जाने के लिए पंजाब की मान सरकार की तारीफ की है। आपको बता दें कि पीएसपीसीएल (Punjab State Power Corporation Ltd.) ने सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 564 करोड़ रुपए का फायदा दर्ज किया है, तो वहीं पिछले साल इसी अवधि के दौरान 1,880 करोड़ रुपए का घाटा का सामना करना पड़ा था। पीएसपीसीएल (PSPCL) को मदद करने वाले मुख्य कारक हैं पछवाड़ा कोयला खदान, राज्य के स्वामित्व वाले 2 बिजली संयंत्र (2 Power Plants) –लहरा मोहब्बत का गुरु हरगोबिंद थर्मल् प्लांट और रूपनगर का गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल पावर प्लांट, जल विद्युत संयंत्रों में बिजली उत्पादन में वृद्धि एवं आप सरकार द्वारा सबसिडी का समय पर भुगतान।

ये भी पढे़ंः जालंधर की सुरक्षा होगी चाक-चौबंद..पार्किंगों में हाई-क्वालिटी CCTV लगवाने के आदेश जारी

Pic Social Media

इससे यह पता चलता है कि सार्वजनिक क्षेत्रों में सुधार के लिए मान सरकार (Mann Sarkar) लगातार प्रयार कर रहे हैं तो सफल भी हो रहे हैं और पंजाब के बिजली विभाग का मुनाफे में आना उनकी सफलता का एक अच्छा उदाहरण है। इस सफलता के लिए मान सरकार की तारीफ करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएसपीसीएल के 564 करोड़ रुपए के मुनाफे की खबर शेयर की और सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अब तक मुट्ठी भर परिवार पंजाब का सारा पैसा लूट रहे थे। जनता परेशान थी। लेकिन आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार के सत्ता में आने से चीजें तेजी से बदलने लगीं। इन लोगों (पिछली सरकारों और पारंपरिक राजनेताओं) ने पंजाब को 75 सालों तक लूटा। इसे बदलने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन अब सब कुछ ठीक हो जाएगा।

आपके नक्शे-कदम पर चल कर रहे हैं ईमानदार और पारदर्शी राजनीति : सीएम भगवंत मान

सोशल मीडिया एक्स पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अरविंद केजरीवाल को लिखा कि आपने देश में ईमानदार और पारदर्शी राजनीति की मशाल जलाई। पंजाब आज उसी मशाल से रोशनी पा रहा है। सीएम भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि पंजाब सरकार अरविंद केजरीवाल के नक्शेकदम पर चल रही है और राज्य के आम लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक क्षेत्रों को मजबूत कर रही है। मान ने एक बार फिर पंजाब में अकेले आम चुनाव लड़ने का संकेत दिया और कहा कि आप राज्य की सभी 13 लोगों सीटों पर जीत हासिल करेगी।