कुमार विकास, ख़बरीमडिया
Greater Noida West: बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी हिमालय प्राइड(Himalya Pride) से आ रही है। जहां लोगों को पिछले 72 घंटे से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि करें तो आख़िर क्या?
ये भी पढ़ें: Greater Noida West की आधा दर्जन सोसायटी में डेंगू से हड़कंप
क्या है पूरा मामला ?
स्थानीय नागरिक ने जब ख़बरीमीडिया ने बात की तो सच्चाई का पता चला। दरअसल तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से जो पानी की सप्लाई की जाती है वो सोसायटी में नहीं की गई। मेंटनेंस में मौजूद कर्मचारियों ने भी ध्यान नहीं दिया। रात में जब कर्मचारियों ने टंकी भरने के लिए स्वीच ऑन किया तो देखा पानी नहीं आ रहा है। समस्या की शुरुआत यहीं से हुई। जितना पानी टंकी में जमा था..वो धीरे धीरे ख़त्म होने लगा। सुबह तक लोग पानी के लिए परेशान होने लगे।
ये भी पढ़ें: Greater Noida ‘जय श्री राम’ बोलने पर टीचर ने छात्र को पीटा!
स्थानीय निवासियों के मुताबिक सोसायटी के टावर D में बिल्डर की तरफ से सबमर्सिबल पंप लगाया गया जिससे पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। हालांकि दूसरी तरफ स्थानीय निवासियों ने सोसायटी की तारीफ भी की। कहा कि हिमालय प्राईड जैसी सुंदर GH सोसाइटी शायद ही कोई हो। गेटर नोएडा वेस्ट में 150 मीटर ग्रीन बेल्ट में पार्क की व्यवस्था.. सोसाइटी के अंदर गार्डन की व्यवस्था यहां सब कुछ है। बस बिल्डर की सोच और उसके काम करने के तरीके में कमी है। अगर इस पर ध्यान दिया जाए तो इस तरह की परेशानी दूर हो सकती है।