US ओपन के हीरो..जिन्हें बतौर इनाम मिले 25 करोड़

खेल दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
US Open 2023: नोवाक जोकोविच ने धमाकेदार अंदाज में यूएस ओपन 2023 (US Open 2023 ) के फाइनल में डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को हराया और अपना चौथा यूएस ओपन खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया और मेदवेदेव को टिकने का मौका ही नहीं दिया। जोकोविच का ये कुल 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज टेनिस प्लेयर मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: डॉक्टर के Appointment के नाम पर ठग लिए 15 लाख

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः सावधान! 12 सितंबर को नोएडा-Greater नोएडा की रफ्तार थाम देंगे किसान!

जोकोविच ने जीता चौथा US ओपन खिताब
जोकोविच ने इस जीत के साथ चौथा US ओपन टाइटल अपने नाम किया है। उन्होंने इससे पहले 2011, 2015 और 2018 में US ओपन खिताब पर कब्जा किया था। जोकोविच ने रिकॉर्ड 36वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई और 24 टाइटल अपने नाम किए।
जोकोविच ने मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराया
न्यूयॉर्क के मार्गरेट कोर्ट में खेले गए फाइनल में जोकोविक ने डेनियल मेदवेदेव को कड़े मुकाबले में 6-3, 7-6, 6-3 से हराया। 36 साल के जोकोविच ने पहला सेट 6-3 से आसानी से जीता। दूसरे सेट में मेदवेदेव ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जोकोविच ने दूसरा सेट भी 7-6 से अपने नाम किया।
तीसरे सेट में 6-3 से आसानी से जीत दर्ज कर उन्होंने रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। बता दें, जोकोविच को 2021 में US ओपन के फाइनल में मेदवेदेव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Pic Social Media

ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी
जोकोविच ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच इससे पहले सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (मेंस और विमेंस सिंग्लस) जीतने के मामले में सेरेना विलियम्स (23 ग्रैंड स्लैम) की बराबरी पर थे। मार्गरेट कोर्ट भी कुल 24 ग्रैंड स्लैम जीती हैं, लेकिन उनमें से 13 टाइटल ओपन एरा से पहले अपने नाम की थीं।
टेनिस में 1968 में ओपन एरा की शुरुआत हुई जब सभी खिलाड़ियों (एमेच्योर और प्रोफेशनल) को चारों ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई। इसे ओपन एरा कहा जाता है।
मार्गरेट का जन्म ऑस्ट्रेलिया के एल्बरी में हुआ
मार्गरेट कोर्ट का जन्म 16 जुलाई 1942 को एल्बरी, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी मार्गरेट के नाम सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड दर्ज था, जिसकी जोकोविच ने बराबरी कर ली है। उन्होंने अपने करियर में 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते।
अमेरिकी की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने शनिवार को US ओपन के फाइनल में बेलारूस की एरिना सबालेंका को हराकर खिताब जीता। 19 साल की गॉफ के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। पहला सेट हारने के बाद गॉफ ने शानदार वापसी की और मुकाबला 2-6, 6-3, 6-2 से जीता।
गॉफ 2017 के बाद से पहली अमेरिकी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने यह खिताब जीता। 2017 में आखिरी बार यह कारनामा सोलन स्टीफन ने किया था। गॉफ 1999 के बाद US ओपन जीतने वालीं पहली अमेरिकी टीनेजर खिलाड़ी हैं। 1999 में सेरेना विलियम्स ने ऐसा किया था।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi