उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
NSG Commandos: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विधानसभा के ऊपर सेना का हेलीकॉप्टर उड़ने लगा और हेलीकॉप्टर से ही एनएसजी और एटीएस कमांडो विधानसभा की छत पर उतरने लगे। विधानसभा में ये सब होता हुआ जिसने भी देखा, वह सकते में आ गया। हर कोई ये नजारा देख हैरान और परेशान रह गया। अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर यूपी विधानसभा में सब ठीक तो है? हां यूपी विधानसभा में सब खैरियत है।
ये भी पढ़ेः मुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन के 2 टुकड़े..रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ये भी पढ़ेंः Ayodhaya:राम मंदिर की नई तस्वीर देखिए
दरअसल यह किसी खतरे को लेकर नहीं था बल्कि यह नजारा यूपी विधानसभा में हो रही मॉक ड्रिल के समय का था। इस दौरान आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे और सुबह से ही वाहनों की आवाजाही को भी रोक दिया गया था।
दरअसल ये सब कुछ एनएसजी और यूपी पुलिस की संयुक्त मॉक ड्रिल ‘ऑपरेशन गांडीव-वी’ का हिस्सा है, ये संयुक्त मॉक ड्रिल आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए की गई। जिसकी शुरुआत बुधवार रात से की गई जब लोकभवन के सामने ब्लास्ट हो जाता है और आतंकी लोकभवन को अपने कब्जे में ले लेते हैं। इसके बाद यहां NSG का सर्च ऑपरेशन शुरु किया जाता है। देर रात बाकायदा बख्तर बंद गाड़ी में एनएसजी के कमांडो लोकभवन के सामने पहुंचे और मोर्चा संभाला। यही नहीं आसपास रेलवे स्टेशन की भी जांच की गई। मॉक ड्रिल के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया जाता है, जिसके बाद फायर ब्रिगेड का गाड़ियां और एंबुलेंस में मौके पर पहुंचती हैं। इस मॉक ड्रिल के दौरान कुछ पलों के लिए तो लगा जैसे सच में यूपी विधानभवन और लोकभवन में आतंकियों ने हमला कर दिया है।
यूपी पुलिस और एनएसजी कमांडों की संयुक्त मॉक ड्रिल में आतंकियों को मुकाबला करने के लिए लोकभवन के ऊपर सेना का हेलीकॉप्टर पहुंचा। इस दौरान एनएसजी के कमांडो रस्सी के सहारे हेलीकॉप्टर से नीचे उतरते हुए दिखाई दिए और फिर उन्होंने मोर्चा संभाल लिया। लोकभवन और विधानभवन में ये मॉक ड्रिल सुबह 7 बजे से नौ बजे तक चली। माना जा रहा है कि इसके बाद यूपी पुलिस और एनएसजी की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें और जानकारी दी जाएगी।
आपको बता दें कि अयोध्या में अगले साल जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन होना है। ऐसे में यहां बहुत बड़ा कार्यक्रम रखा जाएगा। यही नहीं यहां पर कई धार्मिक जगहों वाराणसी, मथुरा में पहले कई बार धमकियां दी गई हैं, जिसे देखते हुए सेना की ऐसी मॉक ड्रिल बेहद जरूरी हो जाती है ताकि किसी भी अप्रिय घटना का मुकाबला किया जा सके।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi