कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad Indirapuram news: ख़बर गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम से आ रही है। आरोप है कि अपने पिता के साथ स्कूल जा रहे पहली क्लास के छात्र को एक महिला ने स्कोडा कार से पहले टक्कर मारी फिर 10 मीटर आगे तक घसीटते हुए ले गई जिससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया,बच्चे को तुरन्त पास के ही प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।
6 साल के क्लास 1 का छात्र उत्कर्ष अपने पिता वामदेव मिश्रा के साथ स्कूटी से जेकेजी जा रहा था तभी स्कूल के पास पिता ने ब्रेकर पर जैसे ही ब्रेक लगाया पीछे से स्कोडा कार से आ रही है महिला ने दोनों को टक्कर मार दी टक्कर लगने से वामदेव तो वही गिर गए लेकिन महिला बच्चे को करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए आगे लेकर चली गई।जिससे उत्कर्ष बुरी तरह से घायल हो गया, ICU में एडमिट बच्चे के मल्टीपल इंजरी की वजह से उसकी कई सर्जरी की गई है।
नीति खंड 1 में रहने वाले उत्कर्ष की माँ कासरिता पांडेय ने जब कार चला रही महिला का अपने स्तर पर गाड़ी के नम्बर से पता लगाया तो पता चला कि ये कार इंदिरापुरम के आशियाना उपवन निवासी शालू के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार पर ओवरस्पीडिंग, रॉन्ग साइड व नो पार्किंग के तहत तीन चालान भी पेंडिंग हैं।
बच्चे की मां के कहने पर इंदिरापुरम पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है और मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi