Health News

Health News: कहीं आपके बच्चे का दिल बीमार तो नहीं है? जानने के लिए तुरंत करवा लें ये जांच

हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

Health News: कहीं आपके बच्चे का दिल तो नहीं है बीमार, जरूर करवा लें ये जांच

Health News: इन दिन नवयुवकों में हार्ट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर अचानक हार्ट अटैक के वीडियो-फोटो वायरल होते रहते हैं। हार्ट अटैक (Heart Attack) सिर्फ बड़ों को ही नहीं आ रहा है, बल्कि दिल की बीमारी का रिस्क बच्चों में ज्यादा बढ़ गया है। आजकल बच्चे का दिल भी खतरे में पड़ रहा है। नवजात और छोटे बच्चों में कॉन्‍जेनिटल हार्ट डिसीज (CHD) नामक बीमारी हो रही है। बड़ी संख्या में बच्चों में हार्ट (Heart) से जुड़ी प्रॉब्लम्स देखने को मिल रही है।

ये भी पढे़ंः Aiims के डॉक्टर की पैरेंट्स को चेतावनी..अगले 20 दिनों तक रखें बच्चों का ख़याल

Pic Social media

एक स्टडी के मुताबिक, भारत में पैदा होने वाले 1 हजार बच्चों में से 8-12 बच्चे दिल की बीमारी के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी पैरेंट्स के लिए काफी बढ़ जाती है। बच्चों का हार्ट कितना हेल्दी है, उसे कोई खतरा तो नहीं इसके लिए एक लाइफसेविंग टेस्ट (Lifesaving Tests) किया जाता है, जिसकी जानकारी हर माता-पिता को होनी चाहिए। आइए इस खबर के माध्यम से इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानते हैं….

जान लीजिए बच्चों में हार्ट डिजीज के लक्षण

सांस लेने में समस्या

ज्यादा पसीना आना

चक्कर आना

छाती में दर्द या फिर फिर उलझन

उल्टी होना

थकान महसूस होना

बच्चों में हार्ट डिजीज क्यों होता है

दिल की मांसपेशियों में समस्या के कारण

जन्मजात हार्ट प्रॉब्लम

हाई ब्लड प्रेशर

हार्ट की धमनियों में रुकावट

डायबिटीज

ये भी पढ़ेंः Cholesterol: रोज़ाना 2 चम्मच खाएं ये बीज..तेज़ी से कम होगा Bad कोलेस्ट्रॉल

बच्चों के हार्ट की देखभाल है जरूरी

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, बच्चों में कुछ हार्ट बीमारियों के शुरुआती लक्षण साफ तौर पर नहीं दिखाई देते हैं। जिसकी पहचान के लिए जांच कराना जरूरी होता है। प्रारंभिक जांच में हार्ट से जुड़े लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे- नवजात शिशुओं में असामान्य हार्ट साउंड या बड़बड़ाहट। उन बच्चों की हार्ट की जांच बचपन में ही होना जरूरी है, जिनकी फैमिली हिस्ट्री में किसी को दिल की बीमारी रहती है। इसके लिए बच्चे के लिए स्क्रीनिंग की सलाह दी जा सकती है। इससे बच्चों के दिल के बारें में जल्दी पता चल जाता है और समय पर उसका इलाज हो पाता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

बच्चों के दिल की जांच के लिए ये हैं जरूर टेस्ट

ECG-(इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम)- यह टेस्ट दिल की धड़कन को मापता है और समस्याओं का पता लगाता है>

इकोकार्डियोग्राम

हार्ट की अल्ट्रासाउंड जांच

हार्ट की MRI जांच

कैसे रखें बच्चों के दिल को हेल्दी

स्वस्थ आहार दें।

नियमित एक्सरसाइज कराएं।

बच्चों को तनाव न होने दें।

हार्ट की नियमित जांच कराएं।

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।