अगर आप भी पालतू कुत्ता(Pet Dog) के शौकीन हैं और इलाज के डर से आप डॉग को घर नहीं ला पा रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है। अब आप भी अपने पालतू कुत्तों के लिए भी 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा(Health Claim Policy) ले सकते हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही बीमा कंपनियों ने अब तक 100 से ज्यादा कुत्तों की पॉलिसी बेच चुकी है।
पेट डॉग्स के लिए पांच लाख से दस लाख रुपये तक के प्लान लिए जा रहे हैं। इस प्लान के तहत कुत्ते के बीमार होने पर उसके अस्पताल में भर्ती होने का खर्चा व उसकी ओपीडी का खर्चा बीमा कंपनी देती है।
महंगे इलाज की वजह से पॉलिसी
ग्रेटर नोएडा के कारोबारी जर्मन शैफर्ड नस्ल का बेबी डॉग लेकर आए थे।। लेकिन किसी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके इलाज में करीब 20 हजार रुपए का खर्च आया। इसके बाद उन्होंने कुत्ते का दस लाख रुपये का बीमा करा दिया।
देखभाल करने वालों को दैनिक भत्ता दे रही कंपनी
एक निजी बीमा कंपनी ने कुत्तों के लिए इमरजेंसी पेट माइंडिंग कवर देने की घोषणा की है। इस कवर के तहत घर के सदस्यों के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में पालतू जानवरों की देखभाल करने वाले को शामिल किया गया है। ऐसे लोगों को दैनिक भत्ता दिया जाएगा। इस पॉलिसी का शुरुआती प्रीमियम 323 रुपये प्रति महीने है। इसमें बीमारी, सर्जरी और अस्पताल में भर्ती के अलावा पालतू कुत्ते की मौत के बाद के खर्च कवर हैं। यह पॉलिसी छह माह से चार साल तक के कुत्तों के लिए है।
सेक्टर 137 में बन रहा है डॉग पार्क
नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-137 में सबसे बड़े डॉग पार्क का निर्माण किया जा रहा है। 3.5 एकड़ में यह डॉग पार्क शीघ्र तैयार होगा। यहां कुत्तों को घुमाने, प्रशिक्षण दिलाने और खेलने की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ऐसे में इस तरह की पॉलिसी डॉग लवर्स को वाकई सुकून देने वाली है।
Read: Good news for Dog lovers, health claim police for pet dogs, khabrimedia, latest breaking news