टीवी मीडिया से बड़ी ख़बर आ रही है। NBDSA (न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी) ने नफरती कंटेंट फैलाने के आरोप में नेशनल न्यूज़ चैनल के दो एंकर्स पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
दरअसल न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग ऐंड डिजिटल स्टैन्डर्ड अथॉरिटी(NBDSA)के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एके सीकरी के द्वारा कहा गया कि हर अंतर धार्मिक विवाह को लव जेहाद कहना गलत है जस्टिस सीकरी ने समाज में नफरत फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द खत्म करने वाले प्रोग्राम चलाने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं| नफरती शो करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के कारण न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर्स पर ये जुर्माना लगाया गया है।
जस्टिस सीकरी ने यह हिदायत भी दी है कि भविष्य में लव जिहाद शब्द का उपयोग बेहद सावधानी से करना चाहिए इसका गैर जिम्मेदाराना उपयोग देश के सेक्युलर ढांचे को चरमरा सकता है.
एक्टिविस्ट इंद्रजीत घोरपड़े ने कुछ चैनलों के खिलाफ़ एनबीडीएसए को शिकायत दर्ज कराई थी उनके शिकायत पर ही ऐक्शन लिया गया है.