नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Hast Rekha: जब बात होती है सामुद्रिका शास्त्र की तो इसे एक रहस्मयी शास्त्र माना जाता है। जिसे भी इस शास्त्र का ज्ञान होता है वो व्यक्ति के चेहरे की बनावट, उसकी बॉडी की बनावट एवम हाथों की रेखाओं को देखकर उसके आने वाले भविष्य के बारे में बता सकते हैं। सामुद्रिका शास्त्र में सबसे चर्चित हाथों की रेखा है। इसे देखने से पहले एक बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि यदि पुरुष है तो उसका बायां हाथ को देखना चाहिए और महिलाओं के दाएं हाथों को देखना चाहिए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आपके हथेली में स्पष्ट भाग्य रेखा दिलाती है सफलता
सामुद्रिका शास्त्र के मुताबिक आज आपको हाथों की भाग्य रेखा के बारे में बताएंगे। ये रेखा जो मणिबंध, यानी कि हथेली के नीचे से निकलकर बीच वाली उंगली के निकट तक जाती है। ये लोग बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली मानें जाते हैं। हथेली के नीचे से ऊपर की ओर निकलने वाली भाग्य रेखा पारिवारिक समर्थन से भाग्योदय की तरफ इशारा करती है।
ये भी पढ़ें: पैसे वाला पेड़ देख लीजिए..घर में लगाने से बीमारी भी दूर होगी
वहीं जानिए कि यदि चंद्र पर्वत से भाग्य रेखा निकले तो इसका मतलब क्या होता है
वहीं,यदि ये रेखा चंद्र पर्वत की ओर से निकलती है तो व्यक्ति के सेल्फ फेट, यानी अपनी भाग्य के लिए खुद जिम्मेदार होने की कहानी को दर्शाती है। भाग्य रेखा व्यक्ति के शिक्षा और कैरियर चयन, साथ ही सफलताओं और बाधाओं को भी दर्शाती हैं। ये व्यक्ति के जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में बहुत कुछ बताती हैं, वहीं, ये भविष्य में होने वाली घटनाओं से अवगत कराती हैं।