Haryana

Haryana: संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत संत महापुरुषों की जयंती मना रही है सरकार

राजनीति हरियाणा
Spread the love

30 मई को पहरावर में मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

राज्य स्तरीय जन्मोत्सव कार्यक्रम का न्योता देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा

Haryana News: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2014 के बाद संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत संत महापुरुषों की जयंती को राज्य स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल की सोच को आगे बढ़ाया जा रहा है। रोहतक के पहरावर में 30 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसको लेकर ब्राह्मण समाज व 36 बिरादरी में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: Haryana: राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती 29 मई को गांव सालवान में मनाई जाएगी-श्याम सिंह राणा

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शनिवार को सोनीपत के गोहाना रोड स्थित ब्राह्मण भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने विप्र समाज व सर्व समाज को राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया।

उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार की तरफ से गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी संस्थाओं के तीसरे कैम्पस पहरावर में राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है। 30 मई को होने वाले इस जन्मोत्सव समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय समारोह में विप्र समाज व सर्व समाज की अहम भूमिका के चलते यह आयोजन भव्य व ऐतिहासिक होगा। इस जन्मोत्सव को लेकर प्रदेश के हर कोने में 36 बिरादरी के लोगों में उमंग और जोश को देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में CM नायब सिंह सैनी ने लिया हिस्सा

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह रैली नहीं, अपितु भावनात्मक समारोह है, जिससे प्रदेश में हजारों परिवारों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौड़ संस्था में प्रशासक नियुक्त करके संस्था के विकास को रफ्तार देने का मार्ग प्रशस्त किया है।