CM Nayab Singh Saini

Haryana News: CM नायब सैनी का बड़ा ऐलान..हरियाणा का 23वां जिला बनेगा गोहाना

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया कि गोहाना प्रदेश का 23वां जिला होगा। सोनीपत (Sonepat) के गोहाना में संत कबीरदास जयंती (Sant Kabirdas Jayanti) पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गोहाना (Gohana) को नया जिला बनाने के लिए कमेटी बन गई है। कमेटी की रिपोर्ट तैयार होते ही गोहाना को नया जिला बना दिया जाएगा। इसके साथ सीएम ने आगे कहा कि गोहाना से जींद रोड तक बाईपास निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध होते ही काम शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के CM नायब सैनी का कांग्रेस पर तंज..पूछा फ्लोर टेस्ट से भाग क्यों रही है पार्टी?

Pic Social media

मुख्यमंत्री सैनी ने की ये घोषणाएं

आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) गोहाना की नई अनाज मंडी में आयोजित संत कबीर दास जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कबीर की वाणी को लेकर पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है। जल्द ही प्रदेश की एससी और ओबीसी की धर्मशालाओं के लिए भी 100 करोड़ रुपए जारी कर दिए जाएंगी। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री सैनी ने जिले की धानक समाज की शिक्षा आवास और छात्रावास के लिए 31 लाख की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सभी को संत कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कबीर वाणी का हर शब्द हमें प्रेरणा देने का काम करता है। आज भी उनके के दोहे जीवन की सच्चाई बताते हैं।

ये भी पढ़ेंः कबीर जी के दोहों के एक-एक शब्द है प्रेरणादायक: CM नायब सैनी

सीएम सैनी ने कांग्रेस पर बोला हमला

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि मैं गरीब लोगों की सेवा के लिए ही कुर्सी पर बैठा हूं। हर दिन 22 के 22 जिलों की रिपोर्ट ली जाती है, इसके साथ ही अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी गई है। जहां से शिकायत आ रही हैं, गंभीरता से समस्याओं का समाधान हो रहा है। उन्हें जिस दिन से कुर्सी पर बैठाया गया है उसी दिन से कांग्रेस के नेताओं का पेट खराब चल रहा है। यही वजह है कि संविधान बदलने जैसी अफवाह फैलाते हुए दुष्प्रचार किया जा रहा है।