Haryana Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस का मुख्यमंत्री (Chief Minister) कौन बनेगा वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) की अपनी प्रतिक्रिया दी है। दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है। उनका (दीपेंद्र हुड्डा) कहना है कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने मान लिया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है तभी तो वो पूछ रहे हैं कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा?
दरअसल, रविवार (Sunday) को दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री (Prime Minister) को धन्यवाद करता हूं…क्योंकि प्रधानमंत्री और भाजपा (BJP) के तमाम नेता अपने काम नहीं बता रहे हैं और इस बात की चिंता कर रहे हैं कि कांग्रेस (Congress) में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? यानी वो मान रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार तो आ ही गई है। हम उनका धन्यवाद करते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार (Saturday) को हरियाणा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस में हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है और उसके लिए सभी अपनी दावेदारी ठोक रहे है। उन्होंने कहा बापू और बेटा भी दावेदार हैं। दरअसल, उनका (पीएम मोदी) निशाना हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former CM Bhupendra Singh Hooda) और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर था।
ये भी पढ़ेंः Haryana Election 2024: अगर हम बंटे नहीं होते…तो देश को गुलाम ना होना पड़ता, हरियाणा में बोले- CM Yogi
पीएम मोदी (PM Modi) ने यह भी कहा था कि वोटिंग की तारीख करीब आने के साथ ही कांग्रेस नेताओं ने यह कहना शुरू कर दिया है कि हरियाणा में भी उन्हें मध्य प्रदेश जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया, लेकिन उनके झूठ का गुब्बार फूट गया।
पीएम मोदी के इसी बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए मन बना लिया है और कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना लिया है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: Dhami सरकार की प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ वेबसाइट लॉन्च, नवंबर महीने में होगा भव्य सम्मेलन
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा, हरियाणा के कोने-कोने से यही आवाज आ रही है कि कांग्रेस की सरकार आ रही है और भाजपा (BJP) की सरकार जा रही है। 10 साल का कुशासन जिससे हर वर्ग परेशान है। हर वर्ग का अपमान करने वाली सरकार रही है। विकास को पटरी से उतराने वाली सरकार रही है। हरियाणा की जनता खुशहाली चाहती है। वहीं, अंदरुनी कलह से इनकार करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं और कोई विश्वास नहीं तोड़ेगा।