Haryana Election: There is a huge difference in the work of BJP government compared to Congress - Nayab Saini

Haryana Election: कांग्रेस के मुकाबले BJP सरकार के कार्यों में जमीन आसमान का अंतर- Nayab Saini 

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana Election: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 सालों में राज्य की पिछली सरकारों के मुकाबले बहुत विकास कार्य किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने कहा कि हरियाणा की पिछली सरकारों में 50 वर्षों में किए गए काम और BJP शासन के 10 सालों में किए गए कार्यों में बहुत बड़ा अंतर है, जो हरियाणा में देखा जा सकता है।  

ये भी पढ़ेंः Haryana Election: कितने अमीर हैं CM Saini! पढ़िए ये खबर

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शनिवार (Saturday) को नायब सैनी (Naib Saini) ने कहा, पूर्व की सरकारों में नौकरियां बेची जाती थीं, लेकिन अब गरीबों की मेहनत और युवाओं की लगन को प्राथमिकता दी जा रही है। पहले किसान अपनी फसल बेचते थे, लेकिन पैसे किसी और के खाते में जमा हो जाते थे, लेकिन आज 72 घंटे के भीतर किसान की फसल के पैसे सीधा खाते में जमा हो जाते है। पहले हरियाणा में बुजुर्गों को 500 रुपए पेंशन मिलती थी। आज बुजुर्गों को 3,000 रुपए पेंशन मिलती है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है।

सीएम सैनी (CM Saini) ने कहा कि पिछले 56 दिनों में सरकार ने हरियाणा के लिए 126 ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। अपने संबोधन में उन्होंने हरियाणा की जनता से तीसरी बार भाजपा को वोट देने की अपील की है।

बता दें, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा (Ladwa) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हरियाणा में 5 अक्टूबर (5 October) को मतदान होगा और 8 अक्टूबर (8 October) को वोटों की गिनती होगी।