Haryana Election: हरियाणा में कुमारी शैलजा (Kumari Selja) को लेकर सियासत गरमा गई है। कुमारी शैलजा के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की खबरों पर सूबे के मुखिया नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, कांग्रेस (Congress) दलित विरोधी है। कांग्रेस दलितों का सम्मान नहीं करती। अगर, कोई दलित नेता कांग्रेस में आगे बढ़ना चाहता है, तो कांग्रेस उसे कुचल देती है। कुमारी शैलजा (Kumari Selja) कोई छोटी-मोटी नेता नहीं हैं, वो कांग्रेस की बहुत बड़ी नेता हैं, दलितों की बड़ी नेता हैं। इसलिए अगर उन्होंने मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने की मांग की, तो उन्होंने क्या गुनाह कर दिया?
सीएम सैनी ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी परिवारवाद में फंसी हुई है, वो परिवारवाद से आगे नहीं सोचते। जैसे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) परिवारवाद में फंसे हुए हैं। वैसे ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और उनके बेटे यहां परिवारवाद में फंसे हुए हैं। वो उससे आगे नहीं सोचते। उनसे ऊपर अगर कोई सोचता है, तो उसे कुचल दिया जाएगा। ये कांग्रेस की नीति है दलितों का तो सम्मान नहीं है और उसको (कुमारी शैलजा) अपमानित किया है ये दुर्भाग्यपूर्ण है।
इससे पहले कुमारी शैलजा के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की खबरों पर हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की भी प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने कहा था कि कब क्या होता है ये संभावनाओं का संसार है। संभावनाओं को कभी टाला नहीं जा सकता। इसलिए समय आने पर सबकुछ पता लगेगा।
ये भी पढ़ेंः Haryana Election: ना नीति है ना नीयत…Congress का घोषणा-पत्र झूठ का पुलिंदा- CM Saini
बता दें कि कुमारी शैलजा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा जातिगत व निजी टिप्पणियां करने के बाद से विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार से दूर हो गई हैं। वे (कुमारी शैलजा) पिछले करीब एक सप्ताह से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले रही है।
हालांकि, वे अपने घर पर समर्थकों से मिल रही हैं, लेकिन क्षेत्र में उनकी सक्रिय नहीं दिख रही हैं। 13 सितंबर, को कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, लेकिन इसके बाद से ना ही वे हरियाणा के चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुई हैं और ना ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।
ये भी पढ़ेंः Haryana Election: BJP सरकार ने किया सौतेला व्यवहार: Hooda
वहीं, दलित वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टियां भी कुमारी शैलजा को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं।