Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए कांग्रेस (Congress) ने 89 सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है और गठबंधन के तहत एक सीट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को दी है। इस तरह से हरियाणा की 90 विधानसभा सीट में, 89 पर कांग्रेस और एक सीट पर माकपा चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने माकपा को भिवानी सीट दी है। यहां से ओमप्रकाश को मैदान में उतारा गया है।
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन की संभावना फिलहाल खत्म हो गई।
ये भी पढ़ेंः Haryana News: AAP ने जारी की छठी लिस्ट..पढ़िए किसे मिला टिकट?
दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 10 सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन कांग्रेस (Congress) 3-5 सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं थी। सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच आपसी सहमति ना बनता देखकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी और धड़धड़ा अपने प्रत्याशी की मैदान में उतार दिए। इस तरह आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस ने उकलाना से नरेश सेलवाल, नारनौंद से जसबीर सिंह और सोहना से रोहताश खटाना को प्रत्याशी घोषित किया और एक सीट माकपा को देकर हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए।
ये भी पढ़ेंः Haryana Election: कांग्रेस की तीसरी-चौथी लिस्ट जारी, कैथल से सुरजेवाला के बेटे को टिकट, देखिए पूरी लिस्ट
बता दें, भिवानी सीट से माकपा के ओमप्रकाश को टिकट दिया है। 65 वर्षीय ओमप्रकाश (Om Prakash) ने 2014 में यूको बैंक के चीफ मैनेजर पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Voluntary Retirement) ली थी। वे 13 महीने किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान भिवानी व दादरी जिलों में आगे रहे। माकपा व वामपंथी दलों के सांझा उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है।