CM Naib Singh Saini

हरियाणा के CM सैनी का अधिकारियों को सख्त फरमान..कहां कार्यकर्ताओं को गुमराह करने पर चुकानी होगी कीमत

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को सख्त फरमान दिया है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी होते हैं और किसी भी कार्यकर्ता की अनदेखी बिलकुल भी नहीं होनी चाहिए। सीएम ने आगे अधिकारियों को निर्देश किया है कि कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता आपके पास सही काम करवाने आए तो उनका काम पहली बार में होना चाहिए। सीएम नायब सिंह सैनी को सीडीएलयू के मल्टी पर्पज हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

ये भी पढे़ंः Haryana: गांव के सरपंचों को सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा तोहफा

Pic Social media

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी काम करने की एवज में कार्यकर्ताओं के चक्कर कटवाएगा और मुझे चंडीगढ़ में आकर शिकायत करेगा तो अधिकारियों के चक्कर मैं लगवा दूंगा। कार्यकर्ता भी सीएम सैनी के उद्बोधन के बाद जबरदस्त खुश दिखे। सीएम सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग हमेशा झूठ और भ्रम फैलाने का ही काम किए हैं और बीजेपी जनता के बीच में रहकर उनके काम करती है।

कांग्रेस के शासन में 3 से 4 घंटे ही आती थी लाइट

सीएम नायब सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में जनता के बीच जाकर कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रहे झूठ को सबसे सामने लाने का कािम करें और जनता को बताएं कि कांग्रेस के राज में किस प्रकार रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए 3-3 दिनों तक लाइनों में लगना पड़ता था। कैसे 2000 रुपए की ब्लैक में सिलेंडर जल्दी मिल जाया करता था। कांग्रेस के शासन में 3 से 4 घंटे लाइट आती थी लेकिन आज गांव-गांव में सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली सप्लाई हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंचों को गांव में 21 लाख रुपए तक की राशि से विकास कार्य करवाने की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 रुपए से कम है, उन्हें फ्री में सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पैनल भी मिल रहे हैं।

ये भी पढे़ंः नए कानून से इंसाफ का रास्ता साफ और मजबूत होगा: CM मोहन यादव

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी है तैयार

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने आगे कहा कि साल 2024 के अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए बीजेपी (BJP) पूरी तरह से तैयार है। निश्चित रूप से इस चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी। सीएम ने कहा कि सिरसा जिले के अंतर्गत आने वाली सभी पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीतेगी और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार जनहितैषी सरकार है। गरीबों के उत्थान के लिए बहुत सारे ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, जिनके फलस्वरूप गरीबों के जीवन स्तर में सुधार आया है। इस मौके पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, सुरेंद्र आर्य, पिब्लसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी, जिलाध्यक्ष बीजेपी निताशा सिहाग, चेयरमैन देव कुमार शर्मा, वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल मौजूद रहे।