CM Naib Singh Saini

हरियाणा के CM सैनी का बड़ा ऐलान..ई-टेंडरिंग के बिना 21 लाख तक काम करा सकेंगे सरपंच

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने (CM Naib Singh Saini) बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने ऐलान किया कि अब सरपंच ई-टेंडरिंग (E-Tendering) के बिना भी 21 लाख तक के काम करा सकेंगे। इससे पहले यह लिमिट 5 लाख तक की ही थी। लिमिट को बढ़ाने की मांग सरपंच कर रहे थे। वह ई-टेंडरिंग (E-Tendering) को ही खत्म करने की मांग कर रहे थे। इसके विरोध में यूनियन तक बनाई गई और पूर्व सीएम खट्‌टर का का खूब विरोध किया गया। लेकिन सीएम नायह सिंह सैनी ने अब यह लिमिट में राहत दी है।
ये भी पढे़ंः हरियाणा के CM सैनी का अधिकारियों को सख्त फरमान..कहां कार्यकर्ताओं को गुमराह करने पर चुकानी होगी कीमत

Pic Social media

अब सरपंचों को मिलेगा टैक्सी खर्च

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने यह भी ऐलान किया कि अब सरपंच को TA के रूप में 16 रुपए प्रति किलोमीटर टैक्सी का भी खर्च भी दिया जाएगा। इसके साथ ही पंचायत के कोर्ट केस जिला स्तर पर कोर्ट फीस के लिए 1100 से बढ़कर 5500 रुपए दिए जाएंगे। सीएम सैनी ने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की फीस 5500 से बढ़कर 33000 रुपए दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने यह भी ऐलान किया कि पंचायत को कंप्यूटरीकृत किया जाएगा, इसके लिए पंचायतों में 3000 कम्प्यूटर ऑपरेटर लगाने का काम किया जाएगा। पंजीकृत ठेकेदार 50 लाख तक के काम कर सकता है।

DC-SP के बराबर सरपंच का स्थान

उन्होंने यह भी ऐलान किया कि गांव में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में सरपंच का स्थान DCऔर SP के बराबर होगा। इसके साथ ही अंपजीकृत ठेकेदार एक साल में 50 लाख तक के काम ही करा सकेंगे। हर बड़े टेंडर की जानकारी SMS से सरपंच को मिलेगी। सीएम सैनी ने एक और बड़े बदलाव का ऐलान करते हुए कहा कि पंचायत को स्टांप ड्यूटी और बिजली बिल सेस पंचायत के अकाउंट में सीधा आएगा। गांवों में पानी सप्लाई की समस्या अगर ग्राम पंचायत नहीं हल कर पाएगी, तो पंचायत के प्रस्ताव पर उस कार्य को पब्लिक हेल्थ विभाग के द्वारा कराया जाएगा। सरपंचों की पावर बढाते हुए सीएम सैनी ने आगे कहा कि ग्राम पंचायत पर राष्ट्रीय पर्व या विशिष्ट आयोजन के लिए पंचायत फंड से 30000 रुपए तक खर्च कर पाएंगे। पंचायत राष्ट्रीय पर्व की गतिविधियों के प्रचार, झंडा या मिठाई की सीमा को 500 से बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है। इसके साथ ही सरपंच ग्राम सचिव की ACR पर टिप्पणी कर पाएंगे।

ये भी पढे़ंः हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के नए CM..सबसे कम दिन तक रहने वाले CM बने चंपाई सोरेन

Pic Social Media

सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाया

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में हरियाणा के शहरी और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका, निगमों और पंचायतों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की मानदेय में 1000 से 2000 रुपए की बढ़ोतरी की है। शहरों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के वेतन में 1000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद उनको मानदेय 17000 रुपए प्रति माह मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के मानदेय में 2000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है तो अब उनको मानदेय 14000 से बढ़कर 16000 रुपए हो गया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने 3 साल पहले सफाई कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की थी।

राहुल पर सीएम सैनी ने बोला हमला

आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ओछी बातें बोल कर संसदीय मर्यादाओं को तार तार कर दिया है। यह कुछ और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की बौखलाहट है। राहुल ने जो जहर उगला है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही थी, उन्होंने संसद में उस पर एक शब्द नहीं बोला। जबकि राष्ट्रपति के अभिभाषण का एक विजन होता है

नेता प्रतिपक्ष जितनी भी देर सदन में खड़े रहे, उन्होंने सिर्फ झूठ ही झूठ बोला। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को राहुल गांधी का ज्ञानवर्धन करना चाहिए। कांग्रेस के इस युवराज में अपने भाषण में हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बताया है। इसके साथ ही अग्निवीर उन्होंने झूठ बोला। राहुल गांधी को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी होगी। कांग्रेस पार्टी को भी उनके साथ माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेसी गैंग राहुल को सही ठहरा रहा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब कांग्रेस गैंग राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सही ठहराने में लगा हुआ है। कई बहाने बहाए जा रहे हैं, लेकिन सदन में राहुल गांधी ने कहा है कि हिंदू नफरती है। पूरे देश ने देखा है। उन्होंने हिंदुओं को बदनाम करने का काम किया है।
तीन इलेक्शन लगातार हुए हैं, कांग्रेस बीजेपी को किसी में भी क्रॉस नहीं कर पाई। आज राहुल वह हिंदू को हिंसक, नफरती, झूठा बताने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस के युवराज को अपने पूर्वजों का कार्यकाल शायद याद नहीं है। इनके पूर्वजों ने अपने कार्यकाल में सरेआम कत्लेआम किया था। कश्मीर घाटी के अंदर वहां के कश्मीर पंडितों के साथ खुलेआम अत्याचार किया।

कोई भी सरकार परिवार से नहीं चलती उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब संवैधानिक पद पर हैं। उन्हें अपने आचरण और व्यवहार में भी बदलाव लाना चाहिए। राहुल गांधी के दिमाग में फ्रस्टेशन भरी हुई है, इसका कारण यह भी है कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को जनता ने नकार दिया है। सीएम नायब सैनी ने कहा कि सरकार परिवार से नहीं, व्यवहार से चलती है।

दूध पीता बच्चा नहीं हैं राहुल

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि राहुल गांधी कोई दूध पीता हुआ बच्चा नहीं है। वह एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं। उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह क्या बोल रहे हैं। सीएम नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी के भाषण ने देश को कमजोर करने का काम किया है। उनके भाषण से देश में माहौल खराब हुआ है। जबकि उनके लोग जनता से माफी मांगने के बजाय, उन्हें सही ठहराने का प्रयास कर रहे हैं।