Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि प्रदेश सरकार हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे (Maharaja Agrasen Hisar Airport) से प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ समेत 5 प्रदेशों के लिए उड़ान शुरू करने जा रही है। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट (Maharaja Agrasen Airport) से उड़ानों को लेकर एलाइंस एयर एवियशन लिमिटेड के साथ एक करार हुआ है। प्रदेश के लोग जल्द ही हिसार से फ्लाइट सेवा का उपयोग कर सकेंगे। सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाई चप्पल वाले हवाई यात्रा करने के सपने को हरियाणा में भी पूरा किया जाएगा।
ये भी पढे़ंः मोदी सरकार के वो मंत्री..पहले इंजीनियर फिर बने IAS, नौकरी छोड़ बिजनेस फिर सियासत में एंट्री
सीएम नायब सिंह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (PWD Rest House) सेक्टर-1 पंचकूला में हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के जरिए से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (RCS) के तहत क्षेत्रीय हवाई अड्डों के लिए हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एक एमओयू पर साइन होने के बाद बोल रहे थे। सीएम नायब सिंह सैनी, नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ कमल गुप्ता, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की उपस्थिति में नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त निदेशक सतीश कुमार सिंगला और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के नेटवर्क प्लानिंग हेड रंजन कुमार दत्ता सीईओ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के अनुसार उड़ानों के शेड्यूल की रूपरेखा जल्द ही तैयार कर ली जाएगी।
ये भी पढ़ेंः डॉक्टर ने ऑनलाइन मंगवाई आइसक्रीम..फिर पढ़िए आगे क्या हुआ?
यहां-यहां के लिए मिलेगी फ्लाइट
महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के अयोध्या, हिसार से गुजरात के अहमदाबाद, हिसार से प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़, हिसार से जयपुर और हिसार से जम्मू के लिए निर्धारित उड़ान मार्गों के लिए उड़ान संचालन की शुरुआत होगी।
अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा-सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि आज नागरिक उड्डयन हरियाणा के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। एलायंस एयर के साथ इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर ने हिसार को एक एकीकृत विमानन बनाने के व्यापक लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की अधिक संभावनाओं के रास्ते खोले हैं। हवाई कनेक्टिविटी से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी तेजी से बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट पर कुछ औपचारिकताएं बची हैं, जिनको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। अभी नेशनल फ्लाइट इस हवाई अड्डे से शुरू की गई है, आगे चलकर इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू होंगी।