Agniveer

Haryana के CM नायब सैनी का बड़ा ऐलान..अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Agniveer को सीएम नायब सिंह सैनी का तोहफा, मिलेगा 10% आरक्षण

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अग्निवीरों (Agniveer) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि हरियाणा की सैनी सरकारअग्निवीरों को लेकर बड़ा फैसला ली है। सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने ऐलान कर दिया है कि अग्निवीरों को प्रदेश में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को प्रेस वार्ता की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान ही सीएम सैनी ने अग्निवीरों के लिए कई बड़े एलान किए हैं। सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में अग्निवीरों (Agniveer) को प्रदेश में नौकरियों में भर्ती में छूट मिलेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये भी पढे़ंः Haryana के CM नायब सैनी की सादगी के कायल हुए अमित शाह..बड़ी बात कह दी

Pic Social Media

मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि करीब दो साल पहले 14 जून 2022 को अग्निवीर (Agniveer) योजना लागू की गई थी। इस योजना के तहत चार साल के लिए भारतीय सेना (Indian Army) में तैनाती की जाती है। अग्निवीर योजना से स्किल्ड और एक्टिव युवा तैयार होता है। सीएम ने ऐलान किया कि अग्निवीरों को पुलिस कांस्टेबल, माइनिंग, गार्ड, जेल गार्ड और एसपीओ की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इसके साथ ही ग्रुप सी में तीन साल की आयु में छूट दी जाएगी। ग्रुप बी में पांच प्रतिशत ग्रुप ए में एक प्रतिशत आरक्षण अग्निवीरों को मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः मैं बनिया का बेटा हूं..पाई-पाई का हिसाब लाया हूं: अमित शाह
इसके साथ ही हरियाणा में अग्निवीर सैनिकों (Agniveer Soldiers) को 500000 तक बिना ब्याज का लोन भी मिलेगा। सरकार अग्निवीर सैनिकों को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर मुआवजा भी देगी। सड़क दुर्घटना में घायलों का पूरा खर्च भी हरियाणा सरकार उठाएगी। इसके लिए हर जिले में कमेटी बनाई गयी है। अगर पीड़ित की मौत हो जाती है तो परिजनों को मुआवजा मिलेगा। इस खर्च का वहन हरियाणा रोड सेफ्टी फंड से होगा। इस स्कीम के तहत बीमाकृत तथा बीमा रहित वाहनों और टक्कर मारकर भागने वाले मोटर वाहन दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यदि कोई अग्निवीर अपना उद्यम स्थापित करेगा तो उसमे पांच लाख तक कोई ब्याज नहीं मिलेगा। अग्निवीरों को आर्म्ड लाइसेंस दिया जाएगा।