CM Nayab Saini

Haryana: CM Nayab Saini का बड़ा बयान..कहा जनता से सुझाव लेकर बनेगा घोषणापत्र

राजनीति हरियाणा
Spread the love

CM Nayab Saini ने दिया बड़ा बयान, बोले-घोषणा पत्र के लिए जनता से राय लेगी BJP

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने हरियाणा विधानसभा चुनवा को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा कि 1 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी का घोषणापत्र (Manifesto) राज्य के लोगों से सुझाव लेकर बनाया जाएगा। पंचकूला से संकल्प वैन को रवाना करने के बाद सीएम सैनी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र राज्य के लोगों से सुझाव लेकर तैयार किया जाएगा। ऐसी वैन राज्य के सभी 22 जिलों के हर ब्लॉक में जाएंगी और लोगों से सुझाव इकट्ठा करेंगी।
ये भी पढ़ेंः Haryana Election: CM Nayab Saini का हुड्डा पर तंज..बोले ‘आप अपना वो पुराना हिसाब क्यों छिपा रहे हैं?

Pic Social Media

इस कार्यक्रम में मौजूद हरियाणा बीजेपी (Haryana BJP) चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने सुझाव मांगने का कार्य पार्टी नेताओं को सौंपा। धनखड़ ने कहा कि वैन के अलावा, राज्य भर में पार्टी कार्यालयों में एक बॉक्स रखा जाएगा जिसमें लोग अपने सुझाव दे सकते हैं। लोग सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से भी अपनी राय शेयर कर सकते हैं।

ये भी पढे़ंः Haryana से जम्मू कश्मीर..किसकी बनेगी सरकार..देखिए चौंकाने वाला सर्वे

पिछला संकल्प पत्र पूरा किया

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि बीजेपी ने अपना पिछला संकल्प पत्र पूरा किया है। इस बार संकल्प पत्र रथ यात्रा से प्राप्त सुझावों के अनुसार घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा और घोषणाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। संकल्प पत्र रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के दौरान राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ और नायब सैनी ने सुझाव पेटी को अपने अपने सिर पर भी रखा। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ रहते हुए हरियाणा अपना विकास करना जानता है। आपको बता दें कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ के अनुसार संकल्प रथ यात्रा 21 से 28 अगस्त तक हरियाणा के सभी 22 जिलों में जाकर लोगों से सुझाव लेगी। इसके बाद प्राप्त सुझावों की गणना और स्क्रुटनी के बाद सितंबर के पहले सप्ताह में मेनिफेस्टो कमेटी की दूसरी बैठक आयोजित होगी। जबकि कमेटी तीसरी बैठक में संभवतः अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है।