Passing Out Parade

Haryana: रोहतक की पीटीसी सुनारिया में पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM नायब सैनी

राजनीति हरियाणा
Spread the love

सभी जवानों को मिला आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण: CM नायब सैनी

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक स्थित पीटीसी सुनारिया में पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade) कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम को लेकर सीएम सैनी (CM Saini) ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षण लेने वाले पुलिस के जवानों को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय ध्वज और पीटीसी सुनारिया के ध्वज को सलामी दी गई।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के युवाओं को CM नायब सैनी का तोहफा.. 50 हजार पदों पर होगी भर्ती

Pic Social Media

अपराध पर रोक लगाने के लिए सभी जिला में साइबर थानों की स्थापना- सीएम

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने आगे कहा कि साइबर अपराध पर रोकथाम में हरियाणा के प्रत्येक जिला में साइबर थानों की स्थापना हुई है। साइबर रोकथाम के लिए हरियाणा राज्य साइबर अपराध समन्वय केंद्र स्थापना व साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 को शुरू किया है। इस बात की खुशी है कि साइबर अपराधों से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए गुरुग्राम में देश का पहला डिटेक्ट डिजिटल इन्वेस्टिगेशन एंड टेक्निकल एनालिसिस सेंटर स्थापित किया गया है। इससे पहले कर्मचारियों को सोशल मीडिया इंटरनेट से अपराध अनुसंधान करने में प्रशिक्षण किया जाता था।

सीएम सैनी ने अपने कहा कि पुलिस विभाग में आपके शामिल होने से कार्य कुशलता में और भी बढ़ोतरी होगी। पुलिस का कार्य बहुत चुनौती पूर्ण होता है। इसलिए जवानों का अचार और उनकी क्षमता अधिक होनी चाहिए। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि यह नौकरी केवल रोजगार मात्र नहीं है बल्कि इसमें समाज सेवा के साथ-साथ देश सेवा का भी जज्बा होना चाहिए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने इस दौरान कहा कि 1265 जवान शामिल हुए हैं। 1021 ग्रामीण व 244 शहरी पृष्ठ भूमि से हैं। जवानों को हथियारों, नए कानून व लोगों के लिए काम करने की ट्रेनिंग दी गई है।

Pic Social Media

जानिए क्यों हो रही है पासिंग परेड?

आपको बता दें कि पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद यह पासिंग आउट परेड आयोजित की गई है। इसमें पीटीसी सुनारिया और मधुबन के जवान हिस्सा ले रहे हैं। पासिंग आउट परेड के बाद सभी जवान ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। ड्यूटी पर तैनात होने से पहले जवानों को शपथ दिलाई गई। पासिंग आउट परेड में कुल 18 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। इनमें 10 टुकड़ी पीटीसी सुनारिया की हैं और 8 टुकड़ी मधुबन की है।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा की जनता को गुमराह करने में जुटी है कांग्रेस: CM नायब सैनी

Pic Social media

पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था

एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। वीआईपी व्यक्तियों और अधिकारियों के लिए एमटी ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था हुई है। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ, जवानों के परिजनों व आमजन के लिए गोल्फ ग्राउंड में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मीडिया के लिए प्रशासनिक भवन में स्थित पार्किंग में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।