Amrapali लेज़र वैली के वुमनिया ग्रुप की महिलाओं ने हरियाली तीज को अवसर पर स्वच्छता कर्मचारियों को सुहाग का सामान ,मिष्ठान और अंग्वस्त्र उपहार कर सम्मानित किया।
आम्रपाली लेज़र वैली की वुमनिया क्लब की महिलाओं ने हरियाली तीज के इस शुभ अवसर पर सोसाइटी में कार्यरत महिला सफ़ाई कर्मचारियों को अंग वस्त्र ,सुहाग की सामग्री और मिष्ठान दे कर उनका सम्मान एवं उत्साहवर्धन किया।हरियाली तीज के दिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रख, 16 श्रृंगार कर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा कर सदा सुहागिन और सौभाग्यवती रहने का वरदान माँगा। हँसी ठहाके ,नाच गाने और रंगारंग कार्यक्रम के बीच समाज में अंतिम पंक्ति में खड़ी महिलाओं का भी उत्साहवर्धन कर वुमनिया ग्रुप की महिलाओं ने एक उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
उनका कहना है कि हम सनातनियों में समाज के हर वर्ग को प्रेम और आदर देने की प्रथा रही है इसी क्रम में आगे भी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वह इसी प्रकार सामाजक को अच्छे संदेश देनें का कार्य करेगी 🙏
प्रेषक – टीम वुमनिया,
महासचिव आम्रपाली लेजर वैली अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन डॉक्टर अवनीश गुप्ता