Snake found in haridwar

Haridwar: गंगा में लगाई डुबकी और सामने दिखा बड़ा सा सांप..देखिए वीडियो

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

फर्ज कीजिए आप गंगा स्नान करने हरिद्वार गए हैं..और डुबकी लगाते ही आपको बड़ा सा सांप दिखे तो क्या होगा। यकीनन आपके होश फाख्ता हो जाएंगे। इस वीडियो में भी वही हुआ। जब लोग गंगा में स्नान कर रहे थे तभी एक बड़ा सा सांप तेजी से किनारे की तरफ आता दिखा। ये दिखते ही वहां स्नान कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। एक युवक तो डरकर रेलिंग पर ही चढ़ गया।

हालांकि घाट पर खड़े एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए सांप को हाथ से पकड़कर वापस गंगा में ही फेंक दिया। जिसके बाद भी सांप किनारे की तरफ आता दिखाई दिया।   इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @thakurji551 पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे काफी बड़ा सा एक सांप अचानक गंगा घाट पर लोगों को दिख जाता है। एक शख्स बड़ी हिम्मत करके सांप को उठाता है लेकिन वो फिसल जाता है। वहां मौजूद शख्स फिर से सांप को पकड़ता है और पानी में उसे काफी दूर फेंक देता है।

लेकिन घाट पर खड़े लोग हैरान तब रह जाते हैं जब सभी देखते हैं कि सांप वापस काफी तेजी से घाट पर ही आ रहा है। हरिद्वार में जाकर गंगा स्नान करने की पौराणिक मान्यता है। कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान अमृत की कुछ बूंदें हरिद्वार में ही गिरी थी इसलिए वहां के गंगा स्नान का अधिक महत्व है। हर साल बड़ी संख्या में लोग नहाने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। फिलहाल हरिद्वार के गंगा घाट का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो हैरान करने वाला है।