CM Vishnu Deo Sai

Chhattisgarh में हरेली त्योहार की धूम..CM Vishnu Deo Sai ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

CM Vishnu Deo Sai ने दी हरेली तिहार पर्व की बधाई

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने प्रदेशवासियों को हरेली त्यौहार की शुभकामनाएं दी हैं। हरेली तिहार (Hareli Tihar) के मौके पर छत्तीसगढ़ व्यंजनों से मुख्यमंत्री आवास महक उठा है। आगन्तुकों के त्योहार में स्वागत के लिए खास तौर पर ठेठरी, खुरमी, पीडिया, गुलगुला भजिया, चीला जैसे पकवान बनाए जा रहे हैं। हरेली तिहार का आरंभ सावन महीने की अमावस्या से होता है। यह त्योहार मानसून के मौसम के आगमन का प्रतीक है, जो खेती के लिए सबसे अनुकूल समय माना जाता है। हरेली का त्यौहार का संबंध कृषि से जुड़ा है इस दिन खेतों में बोनी पूर्ण होने के बाद अच्छी फसल की आस में कृषि यंत्रों की पूजा की जाती है।

ये भी पढ़ेंः MAHATARI VANDAN APP: छत्तीसगढ़ के लिए महतारी वंदन एप के क्या हैं फायदे?

हरेली त्यौहार में स्वच्छता का भी महत्व है गांवों में विशेष सफाई और सजावट की जाती है। घरों के आंगनों और खेतों में नीम के पत्तों, आम की पत्तियों और गोबर से अल्पना बनाई जाती है, जो शुभता और समृद्धि का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ में हरेली का त्यौहार बड़े उत्साह से मनाया जाता है।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के CM Nayab Saini का बड़ा ऐलान.. नामदेव धर्मशालाओं मिलेंगे 31 लाख

गांव में बच्चे त्योहारों को आनंद गेड़ी चढ़कर लेते हैं। बच्चे से लेकर बूढ़े तक गेड़ी दौड़ में शामिल होते हैं। इस दिन खेती-किसानी में सहयोग देने वाले पशुओं विशेष रूप से गाय, बैल की पूजा की भी पूजा की जाती है। घरों में इस दिन छत्तीसगढ़ी पकवान बनाए जाते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25