Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और जिम जाते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में सौ से भी ज्यादा जिम बिना रजिस्ट्रेशन (Registration) के चल रहे हैं। अब इसको लेकर जिला प्रशासन (District Administration) ने कार्रवाई शुरू की है। एक टीम बनाकर सभी जिमों का निरीक्षण किया जा रहा है, और यह जानकारी की जा रही है कि वह मानकों पर सही है कि नहीं, और उनका रजिस्ट्रेशन हुआ है कि नहीं।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी में हड़कंप मचा है
सिर्फ 45 जिम के हुए हैं रजिस्ट्रेशन
उप जिला क्रीड़ा अधिकारी (Deputy District Sports Officer) अनीता नागर ने कहा कि जिले में 300 से ज्यादा जिम चल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कई बार इसकी शिकायत मिली है कि जिम संचालक (Gym Operator) बिना रजिस्ट्रेशन के ही जिम चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया है कि जिले में कुल 45 जिम संचालको ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उनके मुताबिक जिलाधिकारी के आदेश से एक टीम बनाई गई है, जो यहां स्थित विभिन्न जिम में जाकर निरीक्षण करेगी की जिम नियम के तहत संचालित हो रहे हैं कि नहीं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मानकों की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West का ये बिल्डर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है!
जल्द जारी होगा नोटिस
जिम में काम करने वाले ट्रेनर प्रशिक्षित हैं कि नहीं। बालक बालिकाओं के चेंजिंग रूम अलग और साफ सुथरे हैं कि नहीं। सभी सदस्यों के नाम पते में दर्ज हैं कि नहीं। फर्स्ट एड बॉक्स स्टेचर आदि और कृत्रिम सांस लेने के उपकरण वहां मौजूद है कि नहीं। उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान काफी जिम में अनियमितता पाई गई है। उनको नोटिस जारी किया जाएगा।