CM Naib Singh Saini

Gurugram News: गुरुग्राम को सैनी सरकार का तोहफा..विकास पर 1 साल में खर्च होंगे 2800 करोड़

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Gurugram News: गुरुग्राम के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम (Gurgaon) को बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा के सीएम नायब सैनी (CM Naib Singh Saini) की अध्यक्षता में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की 13वीं बैठक हुई। इस बैठक में 2024-25 वित्त वर्ष के लिए 2887.32 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। गुरुग्राम (Gurgaon) शहर में बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट और गहन निगरानी के लिए सीसीटीवी परियोजना के तीसरे चरण के कार्यान्वयन को मंजूदी मिल गई है। इसपर अनुमानित खर्चा 422 करोड़ रुपये आएगा। इसके साथ ही नए जलशोधन संयंत्र लगाने और मौजूदा जलसंयंत्रों की क्षमता बढ़ाने के साथ जलनिकासी और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई एजेंडों पर चर्चा की गई।

ये भी पढे़ंः Haryana: चुनाव से पहले 69 हजार लोगों को नौकरी देगी हरियाणा की सैनी सरकार

Pic Social Media

आपको बता दें कि इस बैठक में सेक्टर 45-46-51-52 के जंक्शन पर ट्रैफिक को कम करने के लिए एक फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। जिसके लिए 52 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। इसी प्रकार, सेक्टर 85-86-89-90 के चौराहे पर भीड़भाड़ को कम करने और आवागमन को बढ़ाने के लिए 59 करोड़ रूपए की लागत से एक और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।

गुरुग्राम को बनाए स्वच्छ और सुंदर शहर

सीएम नायब सिंह सैनी ने कूड़ा-कचरा संग्रहण (Garbage Collection) की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य जनता को सेवाएं प्रदान करना है। कचरा प्रबंधन के लिए संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए सीएम सैनी ने कहा कि आज से ही जुट जाएं और आने वाले तीन दिनों में सभी साधन जुटा कर गुड़गांव को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही गुरुग्राम में बरसात के दौरान जल भराव की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी इस विषय में कोई भी लापरवाही न करें, सभी साधनों का उपयोग कर जल भराव की समस्या को समय रहते ठीक करवाएं। सीएम सैनी ने आगे कहा कि वे स्वयं गुरुग्राम का दौरा करेंगे। इस विषय में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस विषय में संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश भी मुख्या सचिव को दिए।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी की गारंटी हर हाल में पूरी होगी: CM विष्णु देव साय

200 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

आपको बता दें कि इस बैठक में 69.66 करोड़ रुपये की लागत से जीएमडीए क्षेत्र में संचालन के लिए सकल लागत अनुबंध मॉडल के तहत 200 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की भी अनुमति मिल गई है। इस योजना का उद्देश्य गुरुग्राम के लोगों को सुरक्षित, विश्वसनीय, स्वच्छ और किफायती सिटी बस सेवाएं देना है। इन इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत शहर के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यात्रियों के लिए आराम और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये बसें नवीनतम तकनीक से लैस होंगी।