Guar City: दोस्तों के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गए थे निशांत त्यागी
Guar City: घटना 20 जुलाई की है। गौर सिटी(Gaur City) 4th एवेन्यू के रहने वाले निशांत त्यागी दोस्तों के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गए थे। हरिद्वार के ऊं घाट पर उन्होंने दोस्तों के साथ उफनती गंगा में छलांग लगा दी। और कुछ ही समय में ही निशांत पानी की तेज धार में फंस गए। हालांकि उनके दोस्त सुरक्षित हैं। SDRF ने 3 डेडबॉडी रिकवर की है लेकिन निशांत त्यागी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
ये भी पढ़ें: Gaur City: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी में रहने वाले बायर के साथ गजब खेल हो गया
गंगा में छलांग लगाने का वीडियो सामने आया है। साफ दिख रहा है कि निशांत और उनके पीछे कुछ लड़के गंगा में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं और तैराकी करते किनारे तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि कुछ ही देर में निशांत मिसिंग हो गए। SDRF ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए पानी में डूबे 3 डेड बॉडी रिकवर कर ली लेकिन निशांत त्यागी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है जिससे उनका पूरा परिवार सदमे में है और निशांत की तलाश में जुट गए हैं। परिजनों ने गुहार लगाई है कि अगर किसी को भी निशांत की कोई जानकारी मिले तो स्थानीय पुलिस प्रशासन से संपर्क जरूर करें।

