Hair Care Tips At Home: आजकल बहुत सारी ऐसी वजहें होती हैं जिस कारण लोगों के बाल( Hair) कम उम्र में ही सफ़ेद होना शुरू हो जाते हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है आजकल कि लाइफस्टाइल( Lifestyle) और खान-पान ( Diet). लेकिन यदि Chemical युक्त Hair Products का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो भी समस्याएं आपको उम्र से पहले झेलनी पड़ सकती हैं. क्योकि इस कारण भी बालों का कलर उड़ जाता है और बाल वाइट होने लग जाते हैं. ऐसे में सफ़ेद बालों की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो इन तेलों का आप इस्तेमाल करके देख सकते हैं कुछ ही दिनों में असर दिखना शुरू हो जाएगा.
pic: social media
Hair Care Tips At Home: सफ़ेद बालों से निजात पाने के लिए ट्रॉय करें ये Homemade Hair Oils
Olive Oil And Castor Oil
यदि सफ़ेद बालों को ब्लैक करना चाहते हैं तो उन्हें ठीक तरह से पोषण और नूरिशमेंट देने के लिए आप Olive Oil के साथ Castor Oil को मिलाकर के एक साथ अच्छे से जड़ों में लगा सकते हैं. ये दोनों ही तेल बालों के ग्रोथ में बहुत ज्यादा मदद करते हैं और ये बालों के नेचुरल कलर को बचाने में भी सहायक होते हैं. आप इन दोनों तेलों को साथ में मिक्स करके बालों में जड़ से लगा लें तक़रीबन 1 घंटे के लिए. फिर आप बालों को वार्म वाटर से धो लें. ज्यादा सफ़ेद बाल हैं तो हफ्ते में दो बार इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
pic: social media
Coconut Oil With Curry Leaves
Coconut Oil और Curry Leaves दोनों ही चीजें बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद मानी जाती हैं. जहाँ एक ओर करी पत्ता( Curry Leaves) में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और आयरन के जैसे भरपूर मात्रा में तत्व पाए जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ Coconut Oil बालों के स्ट्रेंथ को मजबूत और हेल्थी बनाता है. इन दोनों तेलों को साथ में मिक्स करके लगाने से बाल लम्बे, घने और काले होते हैं.
आप इन दोनों तेलों को हल्का सा गर्म करके तक़रीबन 1 घंटे तक लगाएं, फिर बालों को अच्छे से धो लें. ऐसा करने से सफ़ेद बालों की समस्या से आप छुटकारा पा लेंगें.
pic: social media
Coconut Oil And Bhringraj Powder
आमतौर में Coconut Oil को बालों के लिए बेहद बेहतरीन और अच्छा माना जाता है, अगर और फायदा पहुँचाना चाहते हैं तो इसमें आप भृंगराज के पाउडर को भी मिला सकते हैं. न केवल सफ़ेद बालों की समस्या बल्कि बालों यदि कमजोर हैं या बेजान है तो इस तरह की समस्या से भी आपको निजात मिल जाएगा. इन दोनों तेलों को एक घंटे के लिए लगा रहने दें फिर बालों को धो लें. आप देखेंगें की कैसे एक महीने के भीतर ही सफ़ेद बालों की समस्या खत्म हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Winter Season: सर्दियों में आखिरकार कितने घंटे सोना चाहिए, ज्यादा सोने से हो सकती है ये बीमारियां
pic: social media