नोएडा एक्सटेंशन में रह रहे क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा तोहफा मिला है। अब स्थानीय क्रिकेटर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट ग्राउंड में टी-20 मैच खेल सकेंगे। क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ये फैसला लिया। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में जल्द ही क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है।
सीईओ ने बैठक में लिया फैसला
सीईओ के निर्देश पर पहली बार क्रिकेट ग्राउंड को टी-20 मैच के लिए भी बुकिंग पर देने का फैसला लिया गया। इसका शुल्क भी बहुत कम रखा गया है।
टी-20 मैच के लिए 2000 रूपए शुल्क तय
बैठक में गली क्रिकेट के टी-20 मैचों के लिए सिर्फ 2000 रुपये शुल्क तय किया गया है। टी-20 मैचों के लिए व्यक्तिगत, क्लब व संस्थाओं के लिए वीकेंड को छोड़कर 3000 रुपये और कार्पोरेट के लिए 4500 रुपये है, जबकि वीकेंड में क्रमशः 4500 और 5500 रुपये है। अब तक 8 घंटे के लिए ही ग्राउंड बुक करने की सुविधा थी, जिसका शुल्क व्यक्तिगत, क्लब व संस्थाओं के लिए 9000 रुपए (सामान्य दिन) व 12000 रुपये (वीकेंड) और कार्पोरेट के लिए 20 हजार (वीकडेज) व 25 हजार रुपये (वीकेंड) है। एसीईओ ने बताया कि टी-20 मैच के लिए क्रिकेट ग्राउंड की बुकिंग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जाकर कराई जा सकती है।