उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में साइबर ठगी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। लोगों को कोई न कोई झासा देकर उनसे बड़े आसानी से ठगी कर लेते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे प्रतिमाह लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ दस लाख 59 हजार रुपये की ठगी कर ली। टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ने के बाद ठगी की घटना को अंजाम दिया गया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Delhi को नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे..NHAI की बड़ी तैयारी
ये भी पढ़ेंः Greater Noida के लोगों के लिए गुड न्यूज़..पढ़िए पूरी ख़बर
निवेश पर तीन गुना मुनाफा होने का झूठा झांसा देकर जालसाजों ने पीड़ित से खाते में रकम ट्रांसफर कराई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ आइटी एक्ट और धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में ग्रेटर नोएडा के गौर अतुल्यम ओमीक्रोन सोसाइटी (Atulyaam Omicron Society) निवासी संदीप झा ने बताया कि दस जुलाई 2023 को उनके मोबाइल पर टेलीग्राम एप के द्वारा एक मैसेज आया। जिसमें आनलाइन नौकरी का प्रस्ताव दिया गया था। इसके बाद 11 जुलाई को वाट्सएप पर एक और मैसेज आया। मैसेज नीता नाम की महिला ने भेजा था। महिला ने शिकायतकर्ता को घर बैठे नौकरी करने को लेकर काफी जानकारी दी।
महिला ने बताया कि मात्र एक से दो घंटे काम कर वह लाखों रुपये कमा सकता है। हर टास्क पूरा करने पर उसे मोटा कमीशन मिलेगा। महिला ने शिकायतकर्ता को एक बार टास्क पूरा करने के लिए कहा। यूट्यूब को लाइक और साझा करने का टास्क पूरा करने के बाद शिकायतकर्ता के खाते में कुछ मुनाफा आया। कई अन्य टास्क पर भी उसे मुनाफा मिला। कुल 30 टास्क पूरा करवाया गया जिसमें शिकायतकर्ता को कमीशन मिलता रहा।
महिला ने शिकायतकर्ता को जिस ग्रुप में जोड़ा था उसमें जालसाज गिरोह के ही 30 सदस्य थे जो प्रीपेड टास्क पूरा करने पर लाखों रुपये का मुनाफा पाने का फर्जी स्क्रीनशॉट डाल रहे थे। संदीप को भी ऐसा ही करने के लिए कहा गया।
19 जुलाई को जालसाजों ने प्रीपेड टास्क के नाम पर धीरे-धीरे करके विभिन्न बैंक खातों में संदीप से पैसा ट्रांसफर कराया। कुल मिलाकर 10,59,016 रुपये ट्रांसफर करा लिए। जिसमें कमीशन जोड़कर 13.5 लाख रुपये शो कर रहा था। पीड़ित का कहना है जब उन्होंने रुपये निकालने के लिए कहा तो उसे ग्रुप से बाहर कर दिया गया।
पीड़ित ने जब जालसाजों के नंबर पर दोबारा संपर्क किया तो वह भी बंद आने लगा। थाना साइबर क्राइम के थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार जालसाजों ने उसकी जिंदगी भर की कमाई ठग ली है।