Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में हुए वैभव हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पुलिस ने इस हत्याकांड के दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। वैभव हत्याकांड (Vaibhav Murder Case) के 13 दिन बाद वैभव की लाश मिली। इस हत्याकांड की साजिश बहुत सोच समझकर की गई थी। ऐसा भी चर्चा है कि आरोपियों ने अजय देवगन की ‘दृश्यम’ (Drishyam) मूवी को इस कई बार देखने के बाद ही इस हत्याकांड की प्लानिंग की। क्योंकि इस वारदात को उसी तरीके से और उन्हीं कारणों से अंजाम दिया गया है। जैसे ठीक दृयश्म मूवी में दिखाया जाता है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस मामले में लाश को बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों को UP सरकार का अल्टीमेटम..पढ़िए ख़बर
हत्याकांड से पहले वैभव और आरोपियों के बीच हुई हाथापाई
यह पूरी घटना एक मुस्लिम लड़की को लेकर हुई है। वैभव के मोबाइल में लड़की के आपत्तिजनक फोटो थे। उसके आपत्तिजनक फोटो को डिलीट करने के लिए आरोपियों ने वैभव को बुलाया था। जब दोनों मिले तो फोटो डिलीट करने की बात शुरू हुई। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। धीरे धीरे विवाद इतना ज्यादा हो गया कि वैभव की हत्या हो गई। जांच में यह भी सामने आया है कि जिस लड़की के आपत्तिजनक फोटो वैभव के मोबाइल में थे, वह लड़की एक आरोपी की प्रेमिका है। इसी कारण से आरोपी अपनी प्रेमिका के आपत्तिजनक फोटो वैभव के मोबाइल से डिलीट करने के लिए बोल रहा था।
दृश्यम मूवी से मिलती है हत्याकांड की कहानी
आरोपियों ने इस हत्याकांड को प्लानिंग करके अंजाम दिया। यह घटना कुछ-कुछ दृयश्म मूवी से मिलती जुलती है। क्योंकि दृयश्म फिल्म में भी लड़की के चक्कर में हत्या हुई थी और इसमें भी। इसी तरह हत्या करने के बाद फिल्म में युवक के शव को गायब कर देता है और ग्रेटर नोएडा में भी वैभव की लाश को छुपाया जाता है। हालांकि, पुलिस ने 13 दिन की कड़ी मेहनत के बाद वैभव के शव को बरामद किया है।
जानिए कहां मिली लाश
प्राप्त सूचना के अनुसार वैभव की लाश खूपुरा थाना क्षेत्र में स्थित चचूरा गांव के पास नहर में मिली। कई दिनों तक गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम वैभव की लाश तलाशने में लगी हुई थी। वैभव अपने घर से बीते 30 जनवरी ही लापता था। उसके बाद परिजनों ने दनकौर पुलिस को शिकायत दी। आरोप है कि पुलिस ने वैभव की तलाश के लिए कोई काम नहीं किया, जिसके कारण हत्या हुई।
क्या है वैभव की हत्या की वजह
वैभव सिंगल बिलासपुर कस्बे के एक व्यापारी का बेटा है। एक खबर के अनुसार वैभव सिंगल के मोबाइल में एक मुस्लिम लड़की के आपत्तिजनक फोटो थे। जिस लड़की के फोटो थे, उसी के प्रेमी ने पहले वैभव को मिलने के लिए बुलाया और बाद में हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वैभव के मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो डिलीट करने को लेकर विवाद किया था। विवाद मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी ने वैभव की हत्या कर दी।
वैभव हत्याकांड पहुंचा सीएम योगी के पास
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में हुए वैभव हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। जहां एक तरफ वैभव के परिजन न्याय की गुहार लग रहे हैं तो दूसरी तरफ मामला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। पहले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी और उसके बाद लखनऊ से विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री सीएम योगी को चिट्ठी लिखी। दोनों दिग्गज नेताओं ने वैभव हत्याकांड की पूरी कहानी योगी आदित्यनाथ को बताई और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा चिट्ठी में यह भी लिखा हुआ है कि दोनों आरोपी एक विशेष समुदाय से संपर्क रखते हैं।