Greater Noida

Greater Noida: लिफ्ट कंपनी के ख़िलाफ़ बिल्डर क्यों दर्ज करवाई FIR?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: बिल्डर ने लिफ्ट कंपनी के खिलाफ दर्ज करवाया केस, जानिए क्या है मामला

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक बिल्डर ने लिफ्ट लगाने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक बिल्डर ने लिफ्ट लगाने वाली कंपनी के पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है। बिल्डर ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) से की। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने कंपनी के 3 निदेशकों समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: अब नोएडा में ही मथुरा-वृंदावन के दर्शन

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Diwali से पहले दिल्ली सरकार का बड़ा गिफ़्ट..हर महीने मिलेंगे 5000

जानिए क्या है मामला

जानकारी के अनुसार एसडीएस इंफ्राटेक कंपनी (SDS Infratech Company) के सुनील कुमार ने टीके एलिवेटर्स कंपनी के निदेशक अर्जुन बोहलर, मनीष मोहन, ज्ञान चंद्र मिश्रा और ब्रांच मैनेजर सचिन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बिल्डर ने आरोप लगाया है कि बिल्डर के तीन अलग-अलग प्रोजेक्ट में लिफ्ट लगाने के लिए टीके कंपनी से एग्रीमेंट (Agreement) हुआ था। कंपनी ने 65 लिफ्ट लगाने के लिए 12.47 करोड़ रुपये ले लिए थे, लेकिन 13 साल बाद भी 19 लिफ्ट तक भी नहीं लग पाई हैं। कई बार कंपनी से लिफ्ट लगाने के लिए कहा गया है। लेकिन कंपनी ने लिफ्ट नहीं लगाया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जान से मारने की मिली धमकी

इस मामले को लेकर बिल्डर का आरोप है कि अधूरे काम को पूरा करने के लिए कहने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले की शिकायत बिल्डर प्रतिनिधि ने पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) से की थी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।