Greater Noida

Greater Noida: 172 लड़कियों ने क्यों ख़ाली किया Girls Hostel?

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida के इस कॉलेज से 172 छात्राएं लौटी घर, जानिए क्या है मामला

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बादलपुर स्थित मायावती राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज (Mayawati Government Women’s Polytechnic College) इन दिनों विवादों में है। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर स्थित सरकारी आवासीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्राएं इन दिनों डर में जी रही हैं। कॉलेज कैंपस (College Campus) में बने छात्रावास (Hostel) में न तो गार्ड है और न ही वार्डन। यहां पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि आसामाजिक तत्व कॉलेज के हॉस्टल (Hostel) में घुसकर अभद्रता करते हैं। डर के मारे हॉस्टल की 172 लड़कियां वापस घर चली गईं और जो बची हैं, वो अब एक ही कमरे में रहती हैं और रातभर जगकर पहरा देती हैं। हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के जानकारी दी कि आधी रात को कुछ बदमाशों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया। सिर्फ यही नहीं कुछ बदमाश तो खिड़की से झांककर कमरे के अंदर भी देख रहे थे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: जिला प्रशासन ने इस बिल्डर का प्रोजेक्ट ऑफिस किया सील..जानिए क्यों?

Pic Social Media

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक छात्रा ने कहा कि सोमवार को इसे लेकर हॉस्टल कैंपस (Hostel Campus) में लड़कियों ने विरोध प्रदर्शन किया। रात के समय कुछ लड़के आए, जो 25 से 40 के बीच रहे होंगे, वे हॉस्टल की खिड़कियों से कमरे में झांक रहे थे। इसके बाद सभी लड़कियां इतना डर गईं कि मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगीं, लेकिन चिल्लाने के बाद भी कोई नहीं आया। छात्रा ने बताया कि वह मंगलवार को गोरखपुर स्थित घर चली गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

172 लड़कियों ने खाली किया हॉस्टल

ऐसी एक नहीं बल्कि 172 लड़कियों की हैं, जो फिलहाल हॉस्टल खाली कर अपने घर जा चुकी हैं। यूपी के कोने-कोने से पढ़ने आने वाली छात्राओं को इस समय अपनी सुरक्षा के लिए परेशान हैं। अलीगढ़ की रहने वाली एक अन्य छात्रा के अनुसार बदमाशों के डर से वह टॉयलेट भी नहीं जा पाती है। छात्रा ने कहा कि रविवार की घटना के बाद वह भी अपने घर अलीगढ़ वापस चली गईं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: एक हफ्ते बंद रहेगा ये मार्ग, जानिए किस रूट के लिए जारी हुई Advisory

कैंपस में हैं मात्र 4 सुरक्षा गार्ड

इस मामले को लेकर कॉलेज के अधिकारियों ने कहा कि कैंपस में कुल 4 हॉस्टल हैं, लेकिन एक भी हॉस्टल में वॉर्डन का पद नहीं है। वहीं इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल श्याम नारायण सिंह ने कहा कि साल 2002 में कॉलेज खुलने के बाद से ही सुरक्षा गार्ड के सिर्फ 4 पद हैं। दिन में दो और रात में 2 गार्ड ड्यूटी पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि परिसर में कम से कम 12 गार्ड और छात्रावास वार्डन की जरूरत है।

पुलिस ने क्या कहा

इसके अलावा कॉलेज में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी प्रावधान है, लेकिन पूरे परिसर में सिर्फ 10 कैमरे ही लगे हुए हैं, उनमें से सिर्फ 6 ही काम कर रहे हैं। छात्राओं ने कहा कि कुछ दिनों पहले हॉस्टल कैंपस में ड्रोन देखे गए थे। वहीं मामले में पुलिस ने कहा कि हमने प्रदर्शनकारी छात्राओं से बात की है और रात में कॉलेज के आस पास के इलाके में गश्त बढ़ा दी है। वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके का निरीक्षण कर रहे हैं। छात्राओं को परेशान करने वाले आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।