yagya in devika gold homz

Greater Noida west: Devika Gold Homz में बिल्डर के लिए यज्ञ

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Devika gold homz के दर्जनों रेजिडेंट्स यज्ञ में हुए शामिल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की देविका गोल्ड हॉम्ज(Ddevika Gold Homz) सोसाइटी में समस्याओं का अंत होने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि सोसाइटी में रहने वाले लोग बिल्डर से बहुत परेशान हैं। इसी को लेकर रविवार को देविका गोल्ड होम्स सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर की बुद्धि के लिए सोसायटी में ही बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करवाया जिसमें दर्जनों रेजिडेंट्स शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: इस बड़ी कंपनी का दूध, दही, पनीर, घी इस्तेमाल करने वाले सावधान!

गंदगी और बदबू से जीना दूभर
सोसाइटी के लोगों को कहना है कि बिल्डर सोसाइटी में लगी सिक्योरिटी का एजेंसी और सफाई कर्मचारियों को समय से सैलरी नहीं देता है। जिसकी वजह से सोसाइटी में कभी सिक्योरिटी गार्ड हड़ताल पर चले जाते हैं कभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते हैं। सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से सोसाइटी में गंदगी का अंबार लग जाता है और बदबू से सोसायटी निवासियों का जीना दूभर हो जाता है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West:Aims Green Avenue में पानी के लिए हाहाकार

प्राधिकरण से शिकायत पर नहीं हुआ समस्या का समाधान
पिछले कई वर्षों से सोसाइटी निवासी बिल्डर से बात कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सीईओ रवि कुमार से मीटिंग की। ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव से कई बार मीटिंग की। बिल्डर को बुलाकर मीटिंग्स आफ मिनट बनाए गए लेकिन उसका जवाब भी बिल्डर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को नहीं दिया।

कहीं भी नहीं हो रही सुनवाई
सोसाइटी के निवासियों के मुताबिक उन्होंने बिसरख पुलिस से भी सोसाइटी के हालात के बारे में उनको भी अवगत कराया। सोसाइटी की हालत बहुत ही खराब है। प्राधिकरण, अधिकारी और न ही बिल्डर सुन रहा है। फायर नॉर्म्स का उलंघन बिल्डर कर रहा है।

सोसाइटी का आधा हिस्सा बेच दिया
सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि ट्राइडेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को बिल्डर ने सोसाइटी का आधा पार्ट बेच दिया। जबकि हमने फ्लैट लिया था। एक ही सोसाइटी थी, आगे गेट था। अब सोसाइटी में एक ही गेट है। अनागिनित समस्याएं है। सोसाइटी में जिसकी वजह से हजारों निवासी धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होते हैं।