Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 2 सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स (Amrapali Golf Homes) और किंग्सवुड सोसाइटी (Kingswood Society) में निवासियों ने एडहॉक एओए (Adhoc AOA) को बर्खास्त करने की मांग के लिए अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान निवासियो ने एडहॉक एओए को बर्खास्त करने के लिए ऑनलाइन वोटिंग भी की। यह वोटिंग सुबह से शुरू हुई जिसमें शाम 5:00 बजे तक 600+ लोगो ने वोट किया, जिसमे 99.2% लोगो ने एडहॉक एओए को बर्खास्त करने के लिए वोट किया।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida के इस स्कूल में बच्चे के एडमिशन से पहले 100 बार सोचें!
एओए अध्यक्ष ने किराए पर दिया है फ्लैट
आपको बता दें कि कोर्ट रिसीवर (Court Receiver) द्वारा एडहॉक एओए का गठन 8 जुलाई 2023 को हुआ था, जिसे घर खरीदारों की जरूरी सुविधाएं और NBCC से सोसाइटी की लिफ्ट, पार्क, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर प्लांट का हैंडओवर लेना था। लेकिन पिछले 9 महीने में आज तक एक भी सुविधाओ का हैंडओवर नहीं लिया गया है। निवासियों को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। एडहॉक एओए का कोई भी पदाधिकारी सोसाइटी में नहीं रहता है, खुद एडहॉक एओए के अध्यक्ष ने अपना फ्लैट किराये पर दे रखा है, जिससे लोगो में यह भावना उत्पन हो रही है कि जो व्यक्ति हमारे साथ नही रह रहा है वह हमारे दुख दर्द को कैसे जानेगा।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida में इंजीनियर की कार से 4.53 लाख बरामद..जानिए कहाँ से आए पैसे?
लिफ्ट में नहीं लगा सीटीवीटी कैमरा
निवासियों के मुताबिक दिसंबर में हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से लिफ्ट्स में सीसीटीवी लगाने के लिए एडहॉक एओए ने कहा था जिसको बिना किसी विरोध के स्वीकार किया गया था लेकिन 4 महीने से भी ज्यादा का समय बीतने के बाद भी आज तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लग सका। आये दिन लोग लिफ्ट में फसते रहते हैं लिफ्ट का अलार्म बजाने पे भी कोई गॉर्ड अटेंड करने को नही आता है।
28 अप्रैल को दोबारा चलेगा अभियान
एडहॉक एओए (Adhoc AOA) द्वारा बुलाई गई 28 अप्रैल 2024 की मीटिंग में भी लोगो द्वारा एडहॉक एओए की बर्खास्तगी के लिए वोटिंग होगी, जिसके लिए कोर्ट रिसीवर, NBCC और एओए को ईमेल से जानकारी दे दी गई है, कोर्ट रिसीवर से निवासियों ने अपील की है कि वह अपना प्रतिनिधि मीटिंग के दिन गोल्फ होम्स व किंग्सवुड सोसाइटी में भेजे जिससे वोटिंग की विश्वनीयता में कोई सवाल न उठे।