Greater Noida West की इन 2 सोसायटी के लोगों के विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या है कारण
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को कुछ न कुछ समस्या सताती ही रहती है। कभी लिफ्ट का अटना तो कभी आवारा कुत्तों का आतंक जैसी तमाम समस्या लोगों को सताती रहती है। रविवार के दिन सेक्टर-4 स्थित आम्रपाली गॉल्फ होम्स (Amrapali Golf Homes) और किंग्सवुड्स सोसायटी (Kingswoods Society) में रखरखाव की खराब हालत के विरोध में सोसाइटी के निवासियों ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के जमकर प्रदर्शन किया। निवासियों ने मेंटेनेंस ऑफिस (Maintenance Office) के बाहर जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ेंः Noida: बिजली बचाने के लिए लोग अपना रहे हैं ये तरीका
सेवाओं में बदलाव
आपको बता दें कि कोर्ट रिसीवर (Court Receiver) को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निंबस कंपनी से मेंटेनेंस का कार्यभार छीनकर M/S विल ब्रदर्स इंडिया को दी थी। नई एजेंसी को 29 तारीख तक सभी सेवाएं हस्तांतरित कर देनी थी लेकिन निंबस की तरफ से इस दिशा में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। निवासियों के दबाव में रविवार को विल ब्रदर्स इंडिया ने गोल्फ होम्स में अपनी सेवाएं शुरू कर दीं। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को बुलाना पड़ा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति गंभीर
इस सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति बहुत चिंताजनक है। 5 टावरों में केवल एक सुरक्षा गार्ड की तैनाती से निवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। AOA द्वारा पेश किए 2 महीन के मेंटेनेंस हिसाब में भी कई विसंगतियां पाई गई हैं। पानी की सप्लाई की समस्या भी अभी तक जारी है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida से दिल्ली..घर से निकलने से पहले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
नई मेंटेनेंस एजेंसी की नियुक्ति
विल ब्रदर्स इंडिया वर्तमान में केवल गोल्फ होम्स में सर्विस प्रदान कर रही है। किंग्सवुड के लिए अगले एक-दो दिनों में नई मेंटेनेंस एजेंसी की नियुक्ति की जा सकती है। तब तक विल ब्रदर्स इंडिया ही वहां की व्यवस्थाएं देखेगी।
जानिए क्या है निवासियों की प्रमुख मांगें
कोर्ट रिसीवर के आदेशों का तुरंत पालन
नई मेंटेनेंस एजेंसी को कार्यभार सौंपना
सोसायटी में बेहतर रखरखाव की व्यवस्था
निवासी अपनी मांगों को लेकर अडिग
निवासी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और AOA से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर जल्दी से जल्दी समाधान नहीं निकला तो वे कड़े कदम उठाने को बाध्य होंगे।