Greater Noida West: महागुन मंत्रा में क्या गड़बड़झाला ?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी महागुन मंत्रा-1(Mahagun Mantra-1) में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। स्थानीय निवासी सोसाइटी में मासिक मेंटेनेंस शुल्क 3:54 पैसे प्रति स्क्वायर फीट वसूले जाने से बेहद खफ़ा हैं। निवासियों का कहना है कि 20 से 22 लाख  रपये प्रति माह वसूल करने के बाद भी बिल्डर बेसिक सुविधाएँ नहीं दे रहा है।

मुख्य गेट पर बूम बैरियर लगाना सामान्य बात है  लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक बिल्डर इसे लगाने को तैयार नहीं है । पिछले हफ्ते आनन फानन में स्वीमिंग पूल तो चालू करा दिया गया लेकिन बाथरूम के दरवाजे व उसके साफ सफाई कि व्यवस्था नहीं की गई ।सोसाइटी में आठ साल से ऊपर के बच्चों को खेलने के लिये पर्याप्त स्थान विकसित नहीं किया गया है जिसके कारण ये बच्चे घरों में बैठने को मजबूर हैं । इन बच्चों के लिए आस पास कोई सरकारी पार्क भी नहीं है जहाँ वे अपनी खेल कूद कि गतिविधियाँ कर सके ।

सोसाइटी में दो लेयर का बेसमेंट होने के बाद भी अधिक कमाई के चक्कर में ग्राउण्ड फ्लोर पर बिल्डर ने अधिकांश  जगह पर अतिरिक्त खुली पार्किंग बना रखी है । लेकिन घर आये मेहमानों के लिये कहीं भी कोई पार्किंग निर्धारित नहीं की गयी है । हरियाली के नाम पर सोसाइटी में पौधे लगाये गये है किन्तु उनकी सुरक्षा के लिये फेसिंग नहीं कराई गई है । जिससे वे तेजी से नष्ट हो रहे हैं । यहाँ बेसमेंट के खुले स्थान पर कूड़ा इकट्ठा किया जाता है जिसके कारण कूड़े से दुर्गंध उठती है । कूड़ा निस्तारण मशीन है परन्तु दो साल बीत जाने के बाद भी आज तक उसे चालू नहीं किया गया । ग्राउण्ड फ्लोर को छोड़ कर अन्य किसी भी फ्लोर पर सीसी टीवी कैमरा नही लगाया गया है जो सीसी टीवी कैमरे लगे हैं वे भी ठीक से काम नहीं करते । नागरिकों ने सभी फ्लोर पर सीसी टीवी कैमरा लगाने, कामन एरिया के बाथरूम में दरवाजे ठीक कराने, जखूजी शुरू कराने, बूम बैरियर लगवाने, एसटीपी टैंक के लिकेज को ठीक कराने, बेसमेंट के लिकेज को ठीक कराने व सोसाइटी में चल रही अवैध कामर्शियल गतिविधियों पर रोक लगाने ,बिजली  बाई पास कर कुछ घरों में सप्लाई करने पर रोक लगाने कि माँग की है ।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि एक महीने में बिल्डर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो अगले महीने से सभी निवासी मेंटेनेन्स देना बन्द कर देंगें ।

बैठक में में  देवेंद्र जाखड़, जे पी पाण्डेय, राजेश कुमार, के एम चौबे, अखिलेश ठाकुर, संजीत कुमार, मोहित चोपड़ा, सुमन कुमार झा, पुनीत झा, केदार सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।