Greater Noida

Greater Noida West: सभी 10 पुलिस चौकियों पर UP कल्चरल फोरम एवं नेफोमा ने बैठने के लिए बेंच और पौधे दिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: आज उत्तर प्रदेश कल्चरल फोरम एवं नेफोमा के सौजन्य से मिशन ग्रीन ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना अंतर्गत आने वाली सभी दस पुलिस चौकियों पर पौधे एवं आगंतुकों के बैठने के लिए स्टील की बेंच को एस सिटी पुलिस चौकी में एसीपी दीक्षा सिंह एवं थाना प्रभारी बिसरख मनोज कुमार सिंह को सुपुर्द किया गया।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: बच्चे का कष्ट देखकर हार गई मां, Ace City से दिल को झकझोर देने वाली घटना

इस अवसर पर फोरम के अध्यक्ष दीपक दूबे ने कहा कि पुलिस चौकियों में अधिकांश पीड़ित हारे थके और परेशान लोग आते हैं , चौकी के बाहर बैठने की व्यवस्था को और अच्छा करने का प्रयास किया गया है ऐसे में हम नागरिकों का भी कुछ कर्तव्य है कि जहां जहां संभव हो वहां सरकार और प्रशासन के साथ हाथ मिलाकर शहर को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: Gaur सिटी 2 के लोग ख़ौफ में क्यों हैं?

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि इससे पुलिस और नागरिकों के बीच सहयोग की भावना बढ़ती है साथ ही आने वाले समय में हम लोग अन्य सार्वजनिक स्थानों और पार्कों में भी इस तरह की व्यवस्था का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों के निवासी, AOA पदाधिकारी एवं अन्य समाज सेवी उपस्थित थे। इस अवसर पर उमेश सिंह, अविनाश सिंह, ओम उज्ज्वल, के० के० सिंह, आनंद सिंह, रती रानी, कृष्णा नंद, शशि भूषण, देवेन्द्र चौधरी, दीपक शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे ।