ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) के हनुमान चौक पर मौजूद डॉक्टर के Statue को प्राधिकरण ने हटा दिया है। ख़बर है कि यहां पर देश की शान तिरंगा लहराएगा। लेकिन ये सब एक झटके में नहीं हुआ।
दरअसल सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) की निवासी रंजना सूरी भारद्वाज ने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी। ख़बरीमीडिया से ख़ास बातचीत में रंजना सूरी भारद्वाज ने इसके लिए प्राधिकरण को धन्यवाद दिया है। रंजना का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं कि कोरोनाकाल में डॉक्टरों ने जो देश के लिए किया..उसका कर्ज कोई नहीं उतार सकता। लेकिन चौक पर लगाए गए डॉक्टर के Statue, Negative Vibes दे रहे थे। ऐसे में इन Statue को सही जगह पर लगाया जाना जरूरी था। ख़ैर देर आए दुरुस्त आए..जब यहां देश की शान तिरंगा लहराएगा तो उसकी कुछ अलग ही बात होगी।