Greater नोएडा वेस्ट: इस बिल्डर की दादागीरी से हज़ारों लोग परेशान..जानिए क्यों?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बिल्डर की दादागीरी ने हजारों लोगों को परेशान कर रखा है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुलशन बिल्डर (Gulshan Builder) ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गुलशन बिल्डर (Gulshan Builder) के द्वारा सेक्टर-16बी में एक प्रोजेक्ट तैयार करिया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में रातभर काम चलता है। जिसके कारण से सैकड़ों लोगों को परेशानी हो रही है और रातभर सो नहीं पाते हैं। इसकी शिकायत पुलिस और पॉलयूशन कंट्रोल बोर्ड से की गई, लेकिन इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः अच्छी ख़बर..Noida-ग्रेटर नोएडा की 42 हाउसिंग सोसायटी में अगले महीने से रजिस्ट्री शुरू

Pic Social media

रातभर चलती हैं बड़ी-बड़ी मशीनें

पंचशील ग्रीन्स हाउसिंग सोसाइटी (Panchsheel Greens Housing Society) में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि हाउसिंग सोसाइटी के पास रात के समय कंस्ट्रक्शन का काम करने पर रोक है। उसके बाद भी गुलशन बिल्डर के द्वारा पूरी रात बड़ी-बड़ी मशीनों के द्वारा कंस्ट्रक्शन का काम करवाया जा रहा है। ट्रक पूरी रात इधर से उधर भागते है। रातभर निर्माण कार्य होने की वजह से उनकी सोसाइटी में रहने वाले लोग परेशान हैं। और रात में ठीक से सो तक नहीं पाते हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

पॉलयूशन कंट्रोल बोर्ड से की गई शिकायत

उन्होंने आगे बताया कि गुलशन बिल्डर के कारण पूरी-पूरी रात लोग सो नहीं पा रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस और पॉलयूशन कंट्रोल बोर्ड से की हुई है, लेकिन उसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया। गुलशन बिल्डर के कारण से प्रदूषण पूरी रात किया जाता है। बड़ी बात यह है कि गुलशन बिल्डर के खिलाफ पॉलयूशन कंट्रोल बोर्ड ने शिकायत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद सरकार से ऊपर गुलशन बिल्डर हो गया है। इस मामले में TW 21-14445 से शिकायत की गई है। साथ ही पॉलयूशन कंट्रोल बोर्ड के अफसरों से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।

पहले हो चुका है गुलशन बिल्डर पर एक्शन

कुछ समय पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुलशन बिल्डर ने 50 से ज्यादा पेड़ काटवा दिए थे। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया था।