Greater Noida West: राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है। इसी गर्मी में पावर कट (Power Cut) भी लोगों को खूब परेशान कर रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के चिपयाना इलाके में हजारों परिवारों को बिजली की कटौती खूब परेशान कर रही है। यहां पिछले एक हफ्ते से बिजली सप्लाई (Power Supply) पूरी तरीके से प्रभावित हुई है और निवासियों को दिन-रात अंधेरे में ही रहना पड़ रहा है। यहां के निवासियों ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) से कई बार शिकायत की हैं लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ है। इसी को लेकर नाराज निवासियों ने साउथ बिजली घर पर जाकर प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: अमेरिकन पत्नी पर अत्याचार करने वाले आरोपी पति का पता मिल गया
पिछले दो दिनों से हाल बेहाल
ओम साईं एन्क्लेव के निवासी सुभाष तोमर ने बताया कि बीते एक हफ्ते से बिजली संकट है, लेकिन बीते 2 दिनों से हाल एकदम बेहाल है। ना रात में बिजली आती है और ना दिन में आ रही है। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारी सिर्फ बिजली बिल लेने के लिए आते हैं।
ये भी पढ़ेः DMRC का बड़ा फ़ैसला..अब मेट्रो के दरवाज़े बंद नहीं होंगे जब तक कि..
हर साल किए जाते हैं झूठे वादे
चिपयाना निवासी नितिन पंडित और ललित त्यागी ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। सुबह से लेकर शाम तक बिजली का संकट से परेशान हैं। बिजली बिल आने के बाद कुछ दिनों के भीतर ही बिल जमा कर दिया जाता है। वह पिछले 7 सालों से शाहबेरी के ही निवासी हैं। हर साल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से कहा जाता है कि इस बार बिजली संकट पैदा नहीं होगा, लेकिन यह सिर्फ झूठे वादे है।