Greater Noida West: मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की झड़ी लगेगी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) की झड़ी लगने वाली है। इसके लिए प्राधिकरण 130 मीटर रोड के किनारे जमीन खरीदेगा। यह खरीद यमुना प्राधिकरण की सीमा तक होनी है। इसी रोड के किनारे वाणिज्यिक (Commercial), व्यावसायिक, मनोरंजन और उनकी सहायक गतिविधियों को तैयार किया जाएगा। मॉल और शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाएं जाएंगे। इसके साथ ही यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) भी पांच हजार हेक्टेयर जमीन खरीदने की योजना में है। इसके लिए सरकार भी फंड मुहैया करा रही है।
ये भी पढ़ेंः 100 की जगह 120 रुपए का पेट्रोल भरवाने वाले खबर पढ़ लीजिए

Pic Social media

सरकार से मांगे जाएंगे 1500 करोड़ रुपए

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस जमीन को खरीदने के लिए प्रस्ताव बनाने की तैयार कर ली है। जमीन खरीदने के लिए सरकार भी पैसा देगी। करीब 1500 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। सरकार यह पैसा बिना ब्याज के देती है। इसे 25 साल में वापस करना होगा। पैसा आते ही प्राधिकरण जमीन खरीदने का काम शुरु कर देगा।

यह काम 80 प्रतिशत पूरा हुआ

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आठ नए औद्योगिक सेक्टर के लिए पहले से जमीन खरीदने में लगा हुआ है। बता दें कि इसका काम भी 80 प्रतिशत हो चुका है। अब प्राधिकरण ने 130 मीटर रोड के किनारे जमीन खरीदने की योजना बनाई है। यह रोड यमुना प्राधिकरण की सीमा तक खरीदी जाएगी। यमुना प्राधिकरण भी इस रोड को जेवर एयरपोर्ट तक ले जाएगा। जिस तरह 130 रोड जाएगी, उसी तरफ कार्गो का हिस्सा होगा।

लैंड बैंक बढ़ाने का काम शुरू

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे में प्राधिकरणों से लैंड बैंक बढ़ाने के लिए कहा है, ताकि यहां औद्योगिक निवेश करने वाली कंपनियों को जमीन मुहैया कराई जा सके। हालांकि प्राधिकरण जमीन खरीद के लिए पहले से ही तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब इसमें तेजी से काम होगा।