Greater Noida West की इस सोसाइटी में मंदिर हटाने को लेकर हुआ बवाव
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हवेलिया वैलोनोवा पार्क सोसायटी (Havelia Vallonova Park Society) में मंदिर हटाने को लेकर निवासियों ने प्राधिकरण का जमकर विरोध किया है। सोसायटी के लोग पार्क में एकत्र हुए और प्राधिकरण के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। सोसायटी के कुछ लोगों की शिकायत पर प्राधिकरण की टीम ने सोसायटी प्रबंधन (Society Management) को मंदिर हटाने के लिए निर्देशित दिया था।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के इंदिरपुरम में Plot की नीलामी..तारीख़ नोट कर लीजिए
आपको बता दें कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हवेलिया वैलोनोवा पार्क सोसायटी (Havelia Vallonova Park Society) में अस्थाई मंदिर और उसमें मूर्तियां स्थापित की गईं। यहां सोसायटी और आसपास कोई मंदिर नहीं था। मंदिर में लोग सुबह और शाम को पूजा अर्चना करते हैं। सोसायटी के कुछ लोगों ने मंदिर हटवाने के लिए प्राधिकरण की टीम से शिकायत की। प्राधिकरण की टीम ने सोसायटी प्रबंधन को मंदिर हटाने के लिए निर्देशित दिया।
ये भी पढ़ेंः Noida: सेक्टर 52 मेट्रो से बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक रहें ज़्यादा सावधान
निवासियों ने किया खूब विरोध
प्रबंधन की टीम ने मामला धर्म और आस्था से जुड़ा होने के कारण मंदिर हटाने से मना कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने मंदिर में रखी प्रतिमाएं और सामान को रजिस्टर में दर्ज किया और कुछ दिन बाद मंदिर को अपने स्तर से हटाने के लिए कहा। जिसका निवासियों ने खूब विरोध किया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
निवासी जीसी तालूकदार के मुताबिक शनिवार को सोसायटी निवासी पार्क में एकत्र हुए। सैकड़ों लोगों ने मंदिर को स्थापित रहने के लिए समर्थन किया है। सभी लोगों ने इसके लिए एक प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर कर डीएम और प्राधिकरण को प्रतिलिपि भेजी है।