Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी (Gaur City) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गौर सिटी में स्थित फर्स्ट एवेन्यू (First Avenue) में निवासी और अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन (AoA) के बीच विवाद बढ़ गया है। निवासियों ने आरोप लगाया है कि एओए ने जनरल एओए मीटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट के नियमों की अनदेखी की।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida: 9 दिन में इन 12 बिल्डरों की प्रॉपर्टी सील करेगी नोएडा अथॉरिटी..देखें लिस्ट
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि विवाद की जड़ 3 मार्च को हुई एक बैठक से जुड़ी है, जिसमें एओए ने को-ओनर्स को वोटिंग राइट्स देने के मुद्दे पर चर्चा करने के बजाय घर-घर जाकर लोगों की सहमति मांगी थी। लेकिन अपार्टमेंट एक्ट के नियमों के अनुसार, ऐसे प्रस्ताव को पारित करने के लिए जनरल बॉडी मीटिंग में उपस्थित 2 तिहाई निवासियों के समर्थन की जरूरत होती है। निवासियों ने इस मामले की शिकायत डिप्टी रजिस्ट्रार से की, जिसके बाद रजिस्ट्रार ने एओए के अध्यक्ष को नोटिस भेजकर इस तरह की गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी का जानलेवा स्विमिंग पूल!
एओए का चुनाव की चल रही है प्रक्रिया
गौर सिटी के एक निवासी ने कहा कि फिलहाल एओए के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। उनका आरोप है कि एओए ने 3 मार्च की बैठक में अपार्टमेंट एक्ट के बायलॉज की अवहेलना करते हुए असंवैधानिक रूप से को-ओनर्स को वोटिंग अधिकार दे दिया। निवासियों के मुताबिक एओए को डिप्टी रजिस्ट्रार से मिले नोटिस का विस्तृत उत्तर देना चाहिए और नियमों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अपार्टमेंट एक्ट के प्रावधानों का पालन करने की मांग की है।